-->

Breaking News

इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम से मिलेगी लो-फ्लोर बसों की जानकारी

भोपाल। लो-फ्लोर बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब बस का इंतजार नहीं करना होगा। बस स्टॉप हो या घर आपको बसों के रूट व आने-जाने की की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को स्मार्ट और सिटीजन फ्रेंडली बनाने की कवायद शुरू की जा रही है।

राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए साल 2009 में लो-फ्लोर बस सर्विस को शुरू किया गया था। लेकिन अब इन्हें स्मार्ट बनाने के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस सिस्टम के जरिए बीआरटी कॉरीडोर के ट्रैफिक सिग्नल को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। साथ ही 225 लो-फ्लोर बसों को जीपीएस से जोड़ा जाएगा।सेंटर में हाई रिजॉल्यूशन वाली एलईडी पैनल लगाई जाएगी और बस स्टॉप को भी कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।

बीसीएलएल के अधिकारी ने बताया कि इस सिस्टम को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसस यात्रा के दौरान अगले बस स्टॉप औऱ अन्य जानकारियां यात्रियों को मिल सकेंगी। साथ ही एप में पहले से ही पता चल जाएगा की बस कितने समय में निर्धारित स्टॉप पर आएगी। इसके साथ ही बस सिस्टम के सॉफ्टवेयर में यात्रियों की संख्या, किराया, बसों की संख्या, फेरे, कर्मचारियों की संख्या व अन्य सभी जानकारी जनरेट होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com