-->

Breaking News

नोटबंदी पर लोकसभा में आज हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को एक ऐसे नियम के तहत चर्चा हो सकती है जिसमें मत विभाजन का प्रावधान नहीं है। अध्यक्ष ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

वाम दलों के एक सांसद समेत कम से कम 20 सांसदों ने नोटबंदी के मुद्दे पर नियम 193 के तहत सदन में चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया था।

इनमें से अधिकतर सांसद सत्तारूढ़ राजग के हैं जबकि कुछ बीजद और एक आरएसपी से है। लेकिन आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्होंने शीतकालीन सत्र शुरू होने से पूर्व नियम 193 के तहत ही चर्चा की मांग की थी।

उन्होंने कहा, ‘अब मैं इसे नियम 56 (कार्य स्थगन प्रस्ताव) या नियम 184 के तहत चाहता हूं और दोनों में ही मत विभाजन का प्रावधान है।’ नियम 193 के तहत प्रस्ताव देने वाले अन्य सांसदों में तेदेपा और शिवसेना के सांसद हैं। दोनों दल भाजपा की अगुवाई वाले राजग का हिस्सा हैं।

मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा की कार्यवाही 17 नवंबर से ही लगातार बाधित हो रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com