-->

Breaking News

नोटबंदी पर चर्चा के बाद वोटिंग की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा,पीएम दे सकते हैं बयान

नई दिल्‍ली : नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में गतिरोध सोमवार को भी कायम रहा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगाम शुरू कर दिया। राज्‍यसभा में आज दोपहर बाद नोटबंदी पर बहस होने की संभावना है। पीएम मोदी आज राज्‍यसभा में इस मामले में बयान दे सकते हैं। वहीं, विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के बाद वोटिंग पर अड़ा है। विपक्ष नियम 56 के तहत चर्चा के लिए फिर अड़ गया है।

लाइव अपडेट :-

-नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए 12 बजे तक स्थगित।

-हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित।

-नोटबंदी के कारण लोगों को वेतन तथा पेंशन मिलने में हो रही परेशानी के मु्ददे पर राज्यसभा में आज विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित।

-राज्‍यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी।

-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने लोगों को वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया।

-राज्‍यसभा में हंगामा करते हुए विपक्षी सांसद वेल में पहुंचे।

-नोटबंदी पर राज्‍यसभा में हंगामा जारी।

-कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा। 

-लोकसभा राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू

-राज्‍यसभा में आज दोपहर 12 बजे नोटबंदी पर बहस होने की संभावना1 

-विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा के बाद वोटिंग पर अड़ा।

-नियम 56 के तहत चर्चा के लिए विपक्ष फिर अड़ा। नोटबंदी पर चर्चा के बाद फिर वोटिंग पर अड़ा विपक्ष। 

-नोटबंदी पर आज संसद में चर्चा संभव, पीएम मोदी दे सकते हैं बयान।

-पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और अनंत कुमार के साथ बैठक की। 

गौर हो कि नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में गतिरोध शुक्रवार को भी कायम रहा तथा हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक-एक बार के स्थगन के बाद शुक्रवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों ही सदनों में शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद होने वाला गैर सरकारी कामकाज भी विपक्षी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया। दोनों सदनों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समक्ष आकर नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध नारे लगाते रहे।
लोकसभा में इस बात को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई कि नोटबंदी के मुद्दे पर सदन में किस नियम के तहत चर्चा कराई जाए। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल समेत कुछ विपक्षी दल नोटबंदी पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा की मांग पर अड़े रहे, वहीं सरकार तुरंत चर्चा शुरू कराने पर तो राजी है लेकिन चर्चा के बाद मतविभाजन पर तैयार नहीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com