-->

Breaking News

नोटबंदी पर राज्यसभा में एक सुर में बोले विपक्षी सांसद, PM दें जवाब

नई दिल्‍ली : नोटबंदी के मुद्दे को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा थमता नजर नहीं आ रहा है। संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है और गुरुवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। राज्‍यसभा में पीएम मोदी के मौजूद रहने के बावजूद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। बता दें कि विपक्ष ने अब नोटबंदी के अलावा नगरोटा आतंकी हमले को लेकर भी केंद्र को घेरना शुरू कर दिया है। इस सत्र में अभी तक हर दिन कार्यवाही बाधित हुई है।

लाइव अपडेट:-

-नोटबैन को लेकर पीएम मोदी की मौजूदगी में विपक्ष ने राज्‍यसभा में किया हंगामा। 

-नोटबैन पर विपक्ष ने पीएम मोदी के बयान की मांग की। 

-सरकार चर्चा के लिए तैयार लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है- वैंकेया नायडू।

-जब पीएम मोदी सदन में मौजूद हैं तो फिर विपक्ष हंगामा क्‍यों कर रहा है: वैंकेया नायडू।

-पीएम ने सभी दलों की बातें सुनी- वैंकेया नायडू।

-विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात कर लोकसभा में पारित आयकर संशोधन विधेयक में उनसे हस्तक्षेप की मांग करेंगे।

-विपक्ष आज संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट को हैक किए जाने के मुद्दे को भी उठाएगी।

-कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके, एआईडीएमके, जेएमएम, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी और वाईएसआर कांग्रेस के नेता आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

-विपक्ष दलों ने आज सुबह संसद भवन परिसर में बैठक की और आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे विपक्ष के नेता।

-राज्‍यसभा में आज पीएम मोदी मौजूद रहे सकते हैं और नोटबंदी पर चर्चा हो सकती है।

-संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार। 

संसद में बुधवार को भी नोटबंदी और नगरोटा में हुए आतंकी हमले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। हालांकि, नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर थोड़े नरम नजर आए लेकिन हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। लोकसभा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष ने उनके बयान की मांग के साथ हंगामा किया। हंगामे की वजह से दोनों सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने जम्मू एवं कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने नगरोटा में शहीद हुए अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने की मांग की। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि यह पहली बार है जब संसद में शहीद सैनिकों को सम्मान नहीं दिया गया। उनका आशय जम्मू शहर के करीब सेना के एक शिविर पर मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में शहीद होने वालों को लोकसभा में श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने को लेकर था। राहुल ने कहा कि आज शायद पहली बार ऐसा हुआ, जब हमने अपने शहीद सैनिकों को सम्मान नहीं दिया। इसलिए हमारी पार्टी दूसरी विपक्षी पार्टियों के साथ लोकसभा से बाहर चली आई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com