किसानों की समस्याओं को लेकर PM मोदी से मिले राहुल
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद किसानों को हो रही परेशानियों के मद्देनज़र आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राहुल सुबह 10.30 बजे पीएम से मुलाकात करने के लिए संसद के दफ्तर पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने राहुल गांधी से मिलते रहने के लिए कहा. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा ग़ुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, रवनीत बिट्टू और दूसरे नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से किसानों की क़र्ज़ माफ़ी, बिजली बिल आधा और समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग करने के लिए मिला था.
वहीं, नोटबंदी विपक्षी दलों के नेता आज दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर नोटबंदी के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. विपक्षी दलों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से आम आदमी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया.
विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी निकाल सकते हैं, गुरुवार को हुई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जेडीयू, भाकपा, माकपा, राकांपा, डीएमके और एआईयूडीएफ के प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रपति से मुलाकात करने का फैसला लिया गया था.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा ग़ुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, रवनीत बिट्टू और दूसरे नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस का यह प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से किसानों की क़र्ज़ माफ़ी, बिजली बिल आधा और समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग करने के लिए मिला था.
वहीं, नोटबंदी विपक्षी दलों के नेता आज दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर नोटबंदी के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. विपक्षी दलों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से आम आदमी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया.
विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी निकाल सकते हैं, गुरुवार को हुई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जेडीयू, भाकपा, माकपा, राकांपा, डीएमके और एआईयूडीएफ के प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रपति से मुलाकात करने का फैसला लिया गया था.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com