-->

Breaking News

बढ़ा कोहरे का असर 52 ट्रेनें चलीं लेट, 12 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज कोहरे का असर देखने को मिला जिसके कारण 52 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुयी और 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया।हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य रहा।

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 1500 मीटर मापा गया। तीन घंटे के बाद यह स्तर गिर कर 400 मीटर हो गया।न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है। सुबह साढ़े आठ बजे 92 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गयी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘52 ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते 12 ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।’ मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन चढ़ने के साथ आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया, ‘अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है।’ कल का न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 7.9 और 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com