-->

Breaking News

गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 50 अंक गिरा

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबारी क्षेत्र की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। एशियाई बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 27199 पर खुला वहीं निफ्टी 20 अंक फिसल कर 8380 पर कारोबार कर रहा है। बाजार को आज छोटे और मझोले शेयरों से भी सहारा नहीं मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरो में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में आ गया है और 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

जापान का निक्केई एक फीसदी लुढक़कर कारोबार कर रहा है, तो एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे नजर आ रहा है। इसेके अलावा, दूसरे अहम एशियाई इंडेक्स भी लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं। उधर, डॉलर में आयी मजबूती के साथ ही कच्चे तेल के दामों में भी दबाव बना हुआ है। क्रूड में पांच हफ्तों में पहली बार गिरावट आयी है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज के शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है।

बैंकिंग शेयरों में फिलहाल सुधार आता दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18950 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.01 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 0.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 27190 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8380 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।      

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com