नाव हादसे में MISS BIHAR रूपा का पूरा परिवार बचा
पतंगोत्सव में भाग लेकर लौट रही 2010 की मिस बिहार रूपा का पूरा परिवार मौत से मुठभेड़ करके नाव हादसे से सकुशल बच निकला।
दुर्घटनाग्रस्त नाव में रूपा के साथ उसके पिता विश्राम दास, मां श्यामा भारती, बहन दीपा सवार थे। मौत को इतने करीब से देखने के बाद रूपा और उसका पूरा परिवार सदमे में है।
ओवरलोडिंग की शिकायत
रूपा के साथ उसका भाई अभिजीत कुमार और पिता ने नाव पर ओवरर्लोंडग का विरोध किया। भाई तो नाव को रोकने के लिए पुलिस बुलाने के लिए उतर गया। इसी बीच नाव को नाविक ने तट से खोल दिया। अभिजीत के सामने ही नाव डूबने लगी। उसके प्रयास से ही तट पर मौजूद कुछ तैराक लड़कों ने रूप और उसके परिवार को बचा लिया।
जैकेट ने बचाई जान
मिस बिहार के पिता कहते हैं कि पानी में थोड़ी देर तक डटे रहने में जैकेट काफी काम आया। उनके साथ,उनकी बेटियों ने भी जैकेट पहन रखा था। थोड़ा हाथ-पांव चलाने पर वे कुछ देर तक सतह पर रह सके। जबकि कई लोग उनके सामने ही डूब गए। मां, श्यामा भारती कहती हैं कि नाव डूबने के डेढ़ घंटा बाद तक बचे हुए लोगों को लेने कोई नहीं आया।
...और कूद गया नाविक
नाव जब डूबने लगा तब उसमें सवार नाविक ‘जय गंगा मईया’ कहकर कूद गया। नाव में सवार लोगों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ दिया। जबकि नाव चलने से पहले उसमें सवार मिस बिहार के परिवार सहित कई लोग नाव से उतरने की बात कह रहे थे। लेकिन नाविक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। उसने मना करने के बावजूद नाव खोल दिया।
दुर्घटनाग्रस्त नाव में रूपा के साथ उसके पिता विश्राम दास, मां श्यामा भारती, बहन दीपा सवार थे। मौत को इतने करीब से देखने के बाद रूपा और उसका पूरा परिवार सदमे में है।
ओवरलोडिंग की शिकायत
रूपा के साथ उसका भाई अभिजीत कुमार और पिता ने नाव पर ओवरर्लोंडग का विरोध किया। भाई तो नाव को रोकने के लिए पुलिस बुलाने के लिए उतर गया। इसी बीच नाव को नाविक ने तट से खोल दिया। अभिजीत के सामने ही नाव डूबने लगी। उसके प्रयास से ही तट पर मौजूद कुछ तैराक लड़कों ने रूप और उसके परिवार को बचा लिया।
जैकेट ने बचाई जान
मिस बिहार के पिता कहते हैं कि पानी में थोड़ी देर तक डटे रहने में जैकेट काफी काम आया। उनके साथ,उनकी बेटियों ने भी जैकेट पहन रखा था। थोड़ा हाथ-पांव चलाने पर वे कुछ देर तक सतह पर रह सके। जबकि कई लोग उनके सामने ही डूब गए। मां, श्यामा भारती कहती हैं कि नाव डूबने के डेढ़ घंटा बाद तक बचे हुए लोगों को लेने कोई नहीं आया।
...और कूद गया नाविक
नाव जब डूबने लगा तब उसमें सवार नाविक ‘जय गंगा मईया’ कहकर कूद गया। नाव में सवार लोगों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ दिया। जबकि नाव चलने से पहले उसमें सवार मिस बिहार के परिवार सहित कई लोग नाव से उतरने की बात कह रहे थे। लेकिन नाविक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। उसने मना करने के बावजूद नाव खोल दिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com