-->

Breaking News

कटक में बने 7 टॉप रिकॉर्ड, भारत ने बनाया 23वीं बार 350+ का स्कोर

-टीम इंडिया ने 23वी बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया, जो वनडे का रिकॉर्ड है.भारत ने द. अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ डाला. 350+ का स्कोर- भारत : 23 बार , द. अफ्रीकी : 22, ऑस्ट्रेलिया: 16, न्यूजीलैंड: 12, इंग्लैंड: 9, श्रीलंका: 7, पाकिस्तान : 6, वेस्टइंडीज: 3, जिम्बाव्बे : 1

-धोनी ने 203 छक्के लगाए, जो भारतीयों में सर्वाधिक है. 200+ छक्कों के क्लब में पांचवें क्रिकेटर हैं धोनी. टॉप बल्लेबाजों के छक्के- शाहिद आफरीदी : 351, सनत जयसूर्या : 270, क्रिस गेल : 238, एमएस धोनी : 203. ब्रेंडन मैक्कुलम : 200, सचिन तेंडुलकर :195

-युवराज और धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 रनों की साझेदारी निभाई. जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड था. इससे पहले हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स ने 2012 में 172 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई थी.

-इंग्लैंड के खिलाफ डेढ़ सौ रन बनाने वाले युवराज पहले भारतीय हैं. विव रिचर्ड्स 189*, मार्टिन गुप्टिल 189*, शेन वॉटसन 161*, हाशिल अमला 150, युवराज सिंह 150.

-धोनी और युवराज ने 10वीं बार वनडे में शतकीय साझेदारी की, इससे पहले उनके बीच 9 साझेदारियां के दौरान भारत कभी नहीं हारा.

-कटक में तीसरी बार भारत की ओर से 200+ की शतकीय साझेदारी हुई, जो प्रेमदासा स्टेडियम के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है . इसके अलावा कोलकाता और मीरपुर में भारत की तरफ से 2-2 बार 200+की साझेदारी निभी.

-भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 381 रन बनाए, जो वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड: 398 (2015 में), भारत : 387 (2008), भारत : 381. (2017

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com