-->

Breaking News

ऐसा क्विक डिसिजन तो सिर्फ आप ही ले सकते हैं धोनी

कटक। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी से साबित कर दिया कि क्विक डिसिजन लेने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। दरअसल वोक्स ने 41 ओवर की पांचवीं गेंद फेंकी, सामने युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ साइड में फेंकी गई इस वॉइड यॉर्कर को युवराज सिंह खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के गल्ब्स में समा गई। विकेट कीपर और गेंदबाज दोनों ने आउट की अपील की, इस पर अंपायर अनिल चौधरी ने अपनी अंगुली खड़ी कर युवराज को पवेलियन का रास्ता दिखा गया।

हालांकि अब धोनी का बड़ा फैसला सामने आता है। अंपायर के अंगुली उठा देने के बाद युवराज कुछ परेशानी में दिख रहे थे। वो समझ नहीं पा रहे थे कि गेंद बल्ले से टकराने के बाद क्या जमीन को छूकर गई है। हालांकि जैसे ही इस शॉट का रिप्ले दिखाई देता है, धोनी के लिए मुंह से वाह-वाह ही निकलती है। हुआ यूं कि जैसे ही अंपालय ने आऊट का इशारा करने के लिए अंगुली उठाई, उस वक्त उनके पास खड़े धोनी ने डीआरएस का इशारा कर दिया, खुद अंपायर भी चकित रह गए। वहीं युवराज भी देखते रह गए। इस बीच इंग्लैंड की टीम खिलाडिय़ों की बीच खामोशी सी छा गई, वो जानते थे कि अगर धोनी से डीआरएस लिया है, तो वे गलत नहीं हो सकते हैं। अब सबकी निगाहें थर्ड अंपायर पर थी।



इसके बाद स्लो मोशन में रिप्ले देखा गया। गेंदबाज वोक्स अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए। उनका पांव क्रीज की लाइन के बाहर नहीं था, लेकिन अगले फ्रेम में सब कुछ साफ-साफ नजर आ गया। गेंद पहले युवराज के बल्ले से टकराती है, इसके बाद जमीन को छूती हुई, विकेटकीपर के दस्तानों में जाती है। थर्ड अंपायर को डिसिजन देने में जरा भी वक्त नहीं लगा और उन्होंने ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा। इसके बाद ग्राउंड अंपायर अनिल ने अपने डिसिजन को रद्द किया और फिर से युवराज के चेहरे पर एक मुस्कान खिल गई।



पहले मैच में भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं धोनी
बता दें कि रविवार को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक पल ऐसा आया था, जब लगा कि कप्तान तो धोनी ही हैं। यह सब इतना जल्दी हुआ कि फैन्स को लगा कि धोनी भूल गए हैं कि अब वे कप्तान नहीं हैं। दरअसल 26.6 ओवर में हार्दिक पांड्या की बॉल पर इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई। इसके बाद धोनी ने बॉल को कैच कर लिया और सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन तब ग्राउंड अंपायर ने मोर्गन को आउट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद धोनी ने कप्तान विराट से पहले ही डीआरएस लेने का इशारा कर दिया।

धोनी को जब लगा कि अंपायर ने मोर्गन को आउट नहीं दिया है तो उन्होंने तुरंत डीआरएस लेने का इशारा कर दिया। उन्होंने विराट से इसके बारे में पूछा भी नहीं। बता दें कि डीआरएस लेने का फैसला कप्तान के हाथ में होता है। वहीं जब विराट ने देखा कि धोनी ने डीआरएस लेने का फैसला किया तो उन्होंने भी एमएसडी पर भरोसा दिखाया और तुरंत ही डीआरएस लेने का फैसला कर दिया।

युवी-धोनी का शतकीय दोस्ताना, भारत के 381 कटक
धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह (150) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(134) ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दोस्ती की जबरदस्त जुगलबंदी का नमूना पेश करते हुये लाजवाब शतक ठोके और भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरूवार को छह विकेट पर 381 रन के पहाडऩुमा स्कोर पर पहुंचा दिया। युवराज ने छह साल के अंतराल के बाद अपना पहला शतक जमाया जबकि धोनी ने तीन साल बाद जाकर अपना पहला शतक ठोका। युवराज का यह 14वां शतक और धोनी का 10वां शतक था।

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 256 रन की साझेदारी की जो एकदिवसीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत का 381 का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर है। तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में लौटे युवराज ने अपने पुराने चिर परिचित अंदाज में आतिशी बल्लेबाजी करते हुये 127 गेंदों पर 150 रन में 21 चौके और तीन छक्के ठोके। युवराज ने इसके साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना दिया। युवराज का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन था जो उन्होंने जनवरी 2004 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। सीरीज से पहले कप्तानी का चोला उतारने वाले धोनी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया और 122 गेंदों पर 134 रन में 10 चौके और छह छक्के उड़ाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 38.2 ओवर में 256 रन की साझेदारी बनी जिसने भारत को तीन विकेट पर 25 रन की नाजुक स्थिति से उबार दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com