8 करोड़ की कार से 320 गाड़ियों के साथ आया ये बाहुबली
कानपुर : सपा पार्टी से विधायक अतीक अहमद टिकट मिलने के बाद गुरुवार को पहली बार चुनावी बिगुल फूंकने कानपुर दौरे पर हैं। इनके साथ 320 गाड़ियों का काफिला साथ में रहा, जिसमें अतीक खुद 8 करोड़ की लागत वाली हमर गाड़ी में 10 हजार का टोल टैक्स चुकाकर पहुंचे। इनके आगमन पर सपा वर्कर्स ने माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया।
अतीक अहमद 320 गाड़ियों का काफिला लेकर करीब 4:30 बजे इलाहाबाद से कानपुर पहुंचे हैं। सपा वर्कर्स ने जबरदस्त तरीके से उनका स्वागत किया।
सड़कों पर लोग बाहुबली को देखने के लिए उमड़ने लगे। इनके 320 गाड़ियों के काफिले में 150 फॉर्चुनर कार,100 सफारी स्टॉर्म और 70 अन्य कारें शामिल थी। इलाहाबाद से 168 गाड़ियों के काफिले के साथ कानपुर की ओर चल थे, लेकिन बाकी की गाड़ियों ने कानपुर सफर में ज्वाइन किया। उनके स्वागत के लिए प्रवेश द्वार बनाया गया है। साथ ही इस चौराहे फूलों से सजाया गया है। बैनर भी लगाए गए।
यहां से अतीक अहमद का काफिला जाजमऊ चुंगी की और बढेगा, जहां वो मजार पर चादर चढ़ाएंगे। इसके बाद हरजेन्दर नगर, नई चुंगी, गल्ला गोदाम, मदीना मस्जिद, मक्का मस्जिद होते हुए अल्लाहू अकबर मस्जिद पहुंचेंगे। चकेरी थाना और ओमपुरवा फेथफुल गंज होते हुए बाबूपुरवा जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
बुधवार रात जिलाधिकारी संजय कुमार ने पूर्व सांसद समेत उनके 3 आपराधिक छवि वाले करीबियों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया।पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है। शियाट्स बवाल में नाम सामने आने के बाद से दो दिन पहले पुलिस ने अतीक और उनके समर्थकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। उनके 3 करीबियों में इमरान की दोनाली, रफत उल्ला पुत्र रहमत उल्ला की रिवॉल्वर और राजरूपपुर निवासी कमलेश सिंह की रायफल और दोनाली बंदूक का लाइसेंस निरस्त कर दिया।
कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी विधानसभा क्षेत्र पर पिछले 25 साल से बीजेपी का कब्जा है। वर्तमान में इसके विधायक रघुनंदन भदौरिया हैं। साल 1991-2012 तक बीजेपी विधायक सतीस महाना का कब्जा रहा। वर्तमान में सतीस महाना महाराजपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक है। इस विधानसभा सीट पर सतीस महाना कानपुर लोकसभा के पूर्व सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल तक को मात दे चुके है।
साल 2012 में इस विधानसभा से बीजेपी कैंडिडेट रघुनंदन भदौरिया, सपा कैंडिडेट मोहम्मद हसन रूमी, इंडियन नेशनल कांग्रेस कैंडिडेट अब्दुल मन्नान अंसारी, बीएसपी कैंडिडेट सोहेल अख्तर अंसारी ने चुनाव लड़ा था।
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रघुनन्दन भदौरिया को 42551 वोट मिला था, जो करीब 29.48 % था।सपा कैंडिडेट हसन रूमी को 33243 वोट, जो 23.03% था। कांग्रेस कैंडिडेट अब्दुल मन्नान अंसारी को 31122 वोट मिले थे, जो 21.56% था, जबकि बीएसपी कैंडिडेट सोहेल अख्तर अंसारी को कुल 26205 वोट मिले, जो 18.15% था। छावनी के अंतर्गत नॉर्दर्न रेलवे कॉलोनी के साथ वार्ड संख्या 17, 23, 56, 58, 70, 75, 81, 84, 93, 97 और 100 के क्षेत्र शामिल हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com