-->

Breaking News

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे कल कोलकाता में

भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ही दो मैचों को जीतकर टीम इंडिया ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वहीं, अब इस आखिरी मैच को जीतकर इंडिया व्हाइट वॉश करन चाहेगी। जबकि मेहमान इंग्लैंड टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में पहली जीत हासिल करेगी।

ये बन सकते हैं रिकॉर्ड
कई सालों बाद टीम इंडिया में लौटे युवराज सिंह के तेवर साफ़ देखे जा रहे हैं कि वे आने वाले समय में किसी को नहीं बख्श ने वाले। बता दें कि युवराज अपने कैरियर में 14 शतक लगा चुके हैं। अगर युवी इस मैच में एक शतक लगा देते हैं तो वो विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर लेंगे। साथ ही अगर युवराज इस मैच में 22 रन भी बना लें तो वह मार्क वा (8500 रन) को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा उनको 7 रनों की आवश्यकता है इंग्लैंड के खिलाफ 1500 रन पूरे करने के लिए।

अगर इस मैच में रवींद्र जडेजा एक विकेट ले लेते हैं तो जडेजा वनडे करियर में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। अगर ऐसा हुआ तो वे 150 विकेट लेने वाले भारत की तरफ से पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन जाएंगे।
कप्तानी के बाद अपने तेजतर्रार अंदाज में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी आग उगल रहा है। ऐसे में धोनी अगर इस मैच में 129 रन बना लेते हैं तो वो  सर्वाधिक रन बनाने वालों के मामले में चौथे बल्लेबाज बन जायेंगे।
सभी प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली भी एक और रिकोर्ड के करीब हैं। बता दें कि कोहली अब तक 27 शतक लगा चुके हैं। अगर वो इस मैच में एक और शतक लगा देते हैं तो वो श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (28) की बराबरी कर लेंगे और इस मामले में वो तीसरे नंबर पर आ जायेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com