-->

Breaking News

खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

परम्परागत हर्ष, उल्लास और उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में आज संभागीय मुख्यालय रीवा में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय एस.ए. एफ. ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के गायन के पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। म.प्र. गान के उपरांत उद्योग मंत्री ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया।    

समारोह के दौरान संयुक्त परेड ने हर्ष फायर किया और राष्ट्रपति की जय के नारे लगाए। इसके पश्चात विशेष सशस्त्र बल 9 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला, होमगार्डस्, एन.सी.सी. सीनियर टी.आर.एस. कालेज, एन.सी.सी. गर्ल्स सीनियर, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल (एयर विंग), एन.सी.सी. सैनिक स्कूल (नेवल) एवं एन.सी.सी. जूनियर सैनिक (आर्मी), एन.सी.सी. जूनियर (मार्तण्ड), एन.सी.सी. जूनियर (गवर्मेन्ट), स्काउट एवं गाइड्स रेडक्रास तथा शौर्यादल ने परेड कमांडर के नेतृत्व में नवमी बटालियन के बैण्ड दल एवं सेक्रेड हार्ट बैण्ड दल के साथ संयुक्त रूप से मार्चपास्ट किया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य थे। खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शांति के संदेश वाहक श्वेत कपोत तथा समृद्धि और आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के प्रतीक गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़ा। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उद्योग मंत्री ने विशिष्ट अतिथियों की दीर्घा में पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया।
  
गणतंत्र दिवस समारोह के पुनीत अवसर पर शालेय छात्र- छात्राओं ने गणतंत्र दिवस अमर रहे का समवेत स्वर में जयघोष किया। दृष्टिहीन विद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता की समधुर प्रस्तुति के उपरांत स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम का मनमोहक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिल्ली पव्लिक स्कूल अटरिया रीवा, सरस्वती उ.मा.विद्या. जेल मार्ग, गीतांजलि पव्लिक स्कूल, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एस.के. रीवा, गुरूकुल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय और सेक्रेड हार्ट विद्यालय रीवा द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता, राष्ट्र प्रेम, स्वच्छता और शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहर प्रस्तुतियां दी गई जिनकी मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि के साथ सराहना की।

झांकीः- इसी दौरान नगर निगम की स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन पर केन्द्रित झांकी निकली। आपदा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा, जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला शिक्षा केन्द्र, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जननी एक्सप्रेस, उद्यानिकी, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, जिला पंचायत, मछली पालन, वन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास और केन्द्रीय जेल विभागों द्वारा अपनी विभागीय गतिविधियों, नीतियों और योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई चलित झांकियां निकाली, जिन्हें दर्शकों ने उत्सुकता से देखा और सराहना की।

पुरस्कार वितरणः- गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा प्राकृतिक आपदा के दौरान समर्पित होकर सेवा कार्य करने वाले शासकीय सेवकों तथा व्यक्तियों को पुरस्कृत किया। आर्म्स परेड का प्रथम पुरस्कार 9वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून को, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल और तृतीय पुरस्कार पुलिस प्रशिक्षण शाला की प्लाटून को दिया गया। अन-आर्म्ड परेड का प्रथम पुरस्कार एन.सी.सी. गर्ल्स सीनियर जी.डी.सी. को तथा द्वितीय पुरस्कार एन.सी.सी. सीनियर टी.आर.एस. कालेज को दिया गया। शालाओं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत परेड का प्रथम पुरस्कार एन.सी.सी. जूनियर सैनिक स्कूल (आर्मी) प्लाटून को, द्वितीय पुरस्कार एन.सी.सी. जूनियर सैनिक स्कूल नेवल तथा तृतीय पुरस्कार एन.सी.सी. जूनियर एयर विंग की प्लाटून को दिया गया। अन्य प्लाटून को भी पुरस्कार दिये गये। एन.सी.सी. जूनियर मार्तण्ड स्कूल की प्लाटून को प्रथम, रेडक्रास कन्या को द्वितीय तथा एन.सी.सी. जूनियर गर्वमेंट रीवा की प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रथम पुरस्कार गुरूकुल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं को, द्वितीय सरस्वती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जेल मार्ग तथा तृतीय पुरस्कार दिल्ली

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com