अब एक महीने तक आमिर नहीं आएंंगे नजर
मुंबई। आमिर ख़ान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता। आमिर अगर किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो वे उसमे पूरी शिद्दत से काम करते हैं। इतना ही नहीं वो उस काम को इतनी लगन और मेहनत से करते हैं जिसका परिणाम तो आप सभी ने उनकी फिल्मों में देखा ही होगा।
अब आमिर अपनी आने वाली फ़िल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां की तैयारी में जुट गए हैं और ख़बर है कि वो इस तैयारी को लेकर बेहद सचेत हैं और इसलिए वो किसी अनजान जगह चले गए हैं।
यह हिन्द महासागर के दक्षिण पश्चिम में किसी इलाके में स्थित है। यहां आमिर एक महीने रहेंगे। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आमिर खान के साथ होंगे।
बता दे की आमिर को काम में बाधा पसंद नहीं हैं। इसलिए वो शांति से अपने काम को करते हैं। पिछली बार यूएस में दंगल की तैयारियों के वक्त कई विजिटर के आने से उन्हें खासी परेशानी हुई, इसलिए आमिर ने इस बार हर चीज को रहस्य बनाकर रखा है। इतना सुनने में आया है कि उनके हालिया कैंप में, जहां फ़िल्म की तैयारियां चल रही हैं, काफी स्पोर्ट्स की एक्टिविटी होती हैं।
6 घंटे की ट्रेनिंग और 9 घंटे की नींद के अलावा, दिन के बचे हुए घंटों में आमिर अपने अन्य काम निपटाते हैं। यहां आमिर एक महीने रहेंगे। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आमिर ख़ान के साथ होंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com