-->

Breaking News

स्टिंग सीडी में है मुझसे कहीं ज्यादा भाजपा के विरूद्ध सामग्री: हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि कथित ‘स्टिंग’ में उनसे कहीं ज्यादा भाजपा के विरूद्ध सामग्री है क्योंकि यह साबित करता है कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश थी।

हालांकि रावत ने भाजपा को राज्य में घूम रहे उसके वीडियो वाहनों से लोगों को स्टिंग दिखाने की चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं चुनाव आयोग के फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन मुझे यह अवश्य कहना है कि तथाकथित स्टिंग सीडी में मुझसे कहीं ज्यादा भाजपा के बारे में चीजें हैं। उदाहरण के लिए यह साबित करता है कि मेरी सरकार गिराने की साजिश थी।

चुनाव आयोग ने यह कहते हुए भाजपा को उसके प्रचार वाहनों में स्टिंग सीडी का कुछ हिस्सा दिखाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है।

भाजपा ने राज्य के कल्याण के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों और वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए हाल ही में एलईडी स्क्रीन लगे आठ प्रचार वाहन विदा किए। पार्टी इन वाहनों की संख्या बढ़ाने जा रही है क्योंकि वह सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों मे मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाना चाहती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com