कांग्रेस नेता एनडी तिवारी और पुत्र शेखर भाजपा में शामिल
नई दिल्ली : वरिष्ट कांग्रेस नेता एनडी तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष भाजपा ज्वाइन कर ली। अटकले कुमार विश्वास के भाजपा के ज्वाइन करने की भी थी, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई सूचना नहीं है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ बेटे रोहित शेखर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. तिवारी आज दिल्ली में बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे और दोनों ने यहीं पर बीजेपी का कमल थामा. तिवारी पार्टी में लंबे समय से अपनी अनदेखी से नाराज हैं और अपने बेटे को विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिलवाना चाहते हैं. मंगलवार को पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
उधर, भाजपा में शामिल होने की अटकलों का कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में खंडन किया है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर कई ट्वीट्स कर मजाकिया अंदाज में इनका जवाब दिया है। दरअसल, मंगलवार से ही मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आप नेता विश्वास यूपी के साहिबाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। इन खबरों में दावा किया है कि कुमार विश्वास से बीजेपी की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ बेटे रोहित शेखर ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. तिवारी आज दिल्ली में बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे और दोनों ने यहीं पर बीजेपी का कमल थामा. तिवारी पार्टी में लंबे समय से अपनी अनदेखी से नाराज हैं और अपने बेटे को विधानसभा चुनाव में टिकट भी दिलवाना चाहते हैं. मंगलवार को पूर्व उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
उधर, भाजपा में शामिल होने की अटकलों का कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में खंडन किया है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर कई ट्वीट्स कर मजाकिया अंदाज में इनका जवाब दिया है। दरअसल, मंगलवार से ही मीडिया में आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आप नेता विश्वास यूपी के साहिबाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। इन खबरों में दावा किया है कि कुमार विश्वास से बीजेपी की बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द इसका ऐलान हो सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com