-->

Breaking News

UP चुनाव से पहले PM मोदी ने मुसलमानों को दिया बड़ा तोहफा

सरकार ने UP चुनाव से पहले मुसलमानों को रिझाने के लिए बड़ा तोहफा दिया है।

केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह मदरसों के स्टूडेंट्स को मिड-डे मील देगी, जहां साइंस और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने माइनोरिटी कमीशन की एनुअल कांफ्रेंस के बाद यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मदरसों के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ एक मीटिंग की गई और इस मसले पर सुझाव भी मांगे गए। बता दें कि केंद्र ने ये ऐलान उस वक्त किया है, जब यूपी समेत 5 राज्यों में चुनावों की तारीख तय हो चुकी है।

नकवी ने कहा कि ये सोचना गलत है कि मदरसे भारत का हिस्सा नहीं हैं। ज्यादातर मदरसों में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (MEAF) की जनरल बॉडी मीटिंग में मिड-डे मील का फैसला लिया गया। ग्रांट देने का फैसला भी लिया गया। जो मदरसे मेनस्ट्रीम एजुकेशन यानी साइंस और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाते हैं, उन्हें केंद्र मदद करेगा। ऐसे मदरसों में मिड-डे मील दी जाएगी। ये फैसला करीब एक सप्ताह से भी पहले ले लिया गया था।

नकवी ने कहा कि 32 महीने की मोदी सरकार के दौरान सांप्रदायिक घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली है। मोदी सरकार देश में ऐसा माहौल बना रही है, जिसमें अल्पसंख्यक तबका देश की डेवलपमेंट प्रोसेस का हिस्सा बन रहा है। करीब-करीब हर 6 महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुए इलेक्शन के दौरान सरकार की जिम्मेदारी को परखा गया। सरकार अल्पसंख्यकों की मजबूती के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। अल्पसंख्यकों के लोकतांत्रिक अधिकार देश में पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई भी उन्हें कमजोर नहीं कर सकता है।

मोदी सरकार के दौरान सांप्रदायिक घटनाओं में भारी कमी देखने को मिली है। इस दौरान कोई भी ऐसी बड़ी घटना नहीं हुई है। 2013-14 के बीच राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 2,638 कम्प्लेंट मिली थीं। लेकिन, 2014-15 में इनका आंकड़ा घटकर 1995 ही रह गया। सरकार हर उस घटना को रोकना चाहती है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती है ।

रियल टाइम अपडेट खबर पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com