जब जाधव ने कहा कोहली ने थका दिया...
पुणे : विराट कोहली(122) और केदार जाधव(120) के शतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
03 बार भारत ने 350 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में जीत हासिल की है। बाकी टीमें कुल तीन बार ही ऐसा कर सकी हैं। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इस जीत के असल शिल्पकार रहे केदार जाधव। जाधव ने महज 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोहली, सहवाग, युवराज और अजहर ऐसा कर चुके हैं।
अपने घरेलू मैदान में इस अद्भुत खेल की वजह से जाधव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। मैच जीतने के बाद बात करते हुए मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि अपने घरेलू मैदान में मां, पिता, पत्नी और बेटी के सामने देश के लिए मैच जीतना विशेष अहसास है।
अपनी इस मैराथन पारी का राज खोलते हुए जाधव ने कहा कि, 'मैं इतना लंबा खेल सका, क्योंकि कप्तान कोहली ने हमें बताया है कि बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे किया जाता है। मैंने पहले कई मौके गंवाए हैं। विराट के साथ विकेट के बीच दौड़ना कठिन है, उसने थका दिया। लेकिन मैं इसको और बेहतर करूंगा।"
03 बार भारत ने 350 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में जीत हासिल की है। बाकी टीमें कुल तीन बार ही ऐसा कर सकी हैं। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
इस जीत के असल शिल्पकार रहे केदार जाधव। जाधव ने महज 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोहली, सहवाग, युवराज और अजहर ऐसा कर चुके हैं।
अपने घरेलू मैदान में इस अद्भुत खेल की वजह से जाधव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। मैच जीतने के बाद बात करते हुए मैन ऑफ द मैच जाधव ने कहा कि अपने घरेलू मैदान में मां, पिता, पत्नी और बेटी के सामने देश के लिए मैच जीतना विशेष अहसास है।
अपनी इस मैराथन पारी का राज खोलते हुए जाधव ने कहा कि, 'मैं इतना लंबा खेल सका, क्योंकि कप्तान कोहली ने हमें बताया है कि बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे किया जाता है। मैंने पहले कई मौके गंवाए हैं। विराट के साथ विकेट के बीच दौड़ना कठिन है, उसने थका दिया। लेकिन मैं इसको और बेहतर करूंगा।"
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com