-->

Breaking News

आज बजट 2017 LIVE UPDATES जानने के लिए यहाँ क्लिक करें...

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट बैग लेकर संसद पहुंच गए हैं. इससे पहले वह साउथ ब्लॉक से बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति के पास पहुंचे थे ताकि उनके औपचारिक मंजूरी ले सकें. अब ये माना जा रहा है और सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज 11 बजे ही बजट पेश किया जाएगा. इसके पहले या बाद में सांसद ई अहमद के निधन पर सदन में शोकसभा और श्रद्धांजलि दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए सभी दलों से बातचीत भी कर ली है.

पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद के निधन के बाद ये खबरें आ रही थीं कि आज सदन में पेश होने वाला बजट 2017 एक दिन के लिए टाला जा सकता है. हालांकि एजेंसी से जारी खबरों के मुताबिक वित्त राज्यमंत्री राम मेघवाल वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से अब ये भी खबर आ रही है कि बजट सुबह 11 बजे ही पेश होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति के पास बजट पेश करने की मंजूरी लेने रवाना हो चुके हैं.

संविधान विशेषज्ञों की राय में आज बजट पेश होने या न होने को लेकर कोई कानूनी व्यवधान नहीं है लेकिन संसद की परंपरा न टूटे इसके लिए ये भी कहा जा सकता है कि आ​ज पेश होने वाला बजट एक दिन के लिए टाल दिया जाए.

परंपरा के मुताबिक, किसी सांसद के निधन के बाद सत्र के पहले दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और उस दिन संसद का कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. मतलब उस दिन सदन में कोई कामकाज नहीं होता है.

इस बारे में बात करते हुए वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि संसद की परंपरा यही रही है कि किसी सांसद के निधन पर उस दिन सदन की कार्यवाही नहीं होती है. इसी कारण बजट को एक दिन के लिए टाला जा सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला स्पीकर सुमित्रा महाजन को करना है.

संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा, स्पीकर के सामने दो विकल्प हैं. पहला श्रद्धांजलि देने के बाद बाकी दिन सदन की कार्यवाही जारी रखें और दूसरा कि आज की कार्यवाही एक दिन के लिए टाल दिया जाए.

संविधान विशषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा कि बजट को स्थगित किया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बजट को टालने के लिए कोई कानूनी व्यवधान नहीं है.

LIVE UPDATES:

13:21PM

केंद्रीय बजट के बड़े ऐलान:
3 लाख से ऊपर कैश लेन देन पर रोक
राजनीतिक पार्टियां केवल 2 हजार रुपए कैश में ले पाएंगी
आम आदमी के इनकम टैक्स को घटाया गया
5 लाख रुपए सालाना आय पर इनकम टैक्स पांच प्रतिशत घटा
3 लाख रुपए की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

13:01PM

मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स में मिली राहत
3 लाख तक आमदनी वालों को नहीं देना होगा टैक्स
50 लाख से 1 करोड़ तक की आय पर 10 प्रतिशत सरचार्ज
टैक्स में सालाना साढ़े 12 हजार रुपये का सबको फायदा
3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नही लगेगा
टैक्स 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया
ढाई लाख से 5 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स

13:00PM

धार्मिक डोनेशन पर टैक्स छूट घटी, 3 लाख रुपए से ऊपर कैश लेन-देन पर रोक लगी

13:00PM
राजनीतिक चंदे के लिये डोनर बांड जारी होंगे

कैश में 2 हजार तक चंदा ही मान्य
2 हजार से ज्यादा चंदे पर देना होगा हिसाब
राजनीतिक चंदे पर सरकार का बड़ा फैसला
राजनीतिक चंदे की पारदर्शिता जरूरी


12:40PM

सस्ते घरों की योजनाओं में बनेंगे बड़े घर
कॉरपेट एरिया का दायरा बढ़ा
सस्ते घरों की स्कीम जारी रहेगी
बिल्ट अप एरिया कॉरपेट एरिया माना जाएगा
टैक्स प्रस्तावों से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत


 12:33PM

आलोक पुराणिक का बजट पर व्यंग्य: आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म. थैंक गॉड, उन्हें समझ में आ गया कि वो सर्विस नहीं कष्ट देते हैं, जिस पर चार्ज नहीं लगाया जा सकता.

12:32PM

देश में टैक्स ना जमा करने वालों की बड़ी तादाद
सिर्फ 16 लाख लोगों की आय 5 लाख रुपए से ज्यादा
केवल 20 लाख व्यापारी ही 5 लाख रुपए आमदनी दिखाते हैं
99 लाख लोगों ने 2.5 लाख रुपए से कम आमदनी दिखाई
24 लाख लोगों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा आमदनी दिखाई


12:29PM

2 लाख 74 हजार 114 करोड़ रुपए का रक्षा बजट
रक्षा बजट मे जवानों का पेंशन बजट शामिल नहीं
कुल बजट खर्च 21 लाख 47  हजार करोड़ रुपए
बजट घाटा जीडीपी का 3.2 प्रतिशत रखा गया
राजकोषीय घाटे में सुधार की कोशिश


12:21PM

साल 2025 तक टीबी पूरी तरह खत्म करेंगे

देश से भागने वालों की संपत्ति जब्ती के लिए लाएंगे कड़ा कानून

पैसा लेकर विदेश भागने वालों की संपत्ति होगी जब्त

12:20PM

आर्थिक विश्लेषक आलोक पुराणिक का बजट पर व्यंग्य: बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ है, भगवंत मान किसान कहते हैं खुद को. कहीं उनकी दारुबाजी ना बढ़ जाए, यह चिंता हो गई है.


12:18PM

कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रवेश एजेंसी
चंडीगढ़ और हरियाणा के 8 ज़िले केरोसीन फ्री
जीपीओ से भी बन सकेंगे अब पासपोर्ट
​पोस्ट ऑफिस के जरिये डिजिटल योजनाएं होंगीं लागू

12:17PM

कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रवेश एजेंसी
चंडीगढ़ और हरियाणा के 8 ज़िले केरोसीन फ्री
जीपीओ से भी बन सकेंगे अब पासपोर्ट
​पोस्ट ऑफिस के जरिये डिजिटल योजनाएं होंगीं लागू

12:16PM

भीम एप से भुगतान पर मिलेगा कैशबैक, सवा करोड़ लोगों ने भीम ऐप अपनाया
 


12:12PM

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था जरूरी
भीम एप से डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा
भारत डिजिटल क्रांति के मुहाने पर खड़ा हुआ है
दो नई डिजिटल स्कीम लाई जाएंगी
कैश बैक और रेफरेल बोनस स्कीम लाई जाएगी

12:11PM

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अब तक का सबसे बड़ा फंड- 3 लाख 96 हजार 135 करोड़ रुपए, कमॉडिटी बाजार में सुधार पर जोर दिया जाएगा

12:10PM

ऑनलाइन किया जा सकेगा एफडीआई का आवेदन, नया पीएसयू और ईटीएफ लांच किया जाएगा, बैंकों के री-कैपिटलाइजेशन के लिए दस हजार करोड़ रुपए

12:08PM

आर्थिक विश्लेषक आलोक पुराणिक का कहना है कि गांव, कृषि और संबंधित क्षेत्रों में 2017-18 के लिए 1,87,223 करोड़ रुपए का प्रावधान (पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी का इजाफा) किया गया है. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति दो वजहों से ज्यादा संवेदनशील है. एक तो कई राज्यों में चुनाव हैं, दूसरे पांच सालों में किसानों की आय को दोगुना करने का वादा बिना ठोस और लगातार प्रयासों के संभव नहीं है.


12:04PM
 

गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज दिया जाएगा
भारत नेट योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए

12:02PM

पीपीपी मॉडलों से बनेगे छोटे एयरपोर्ट
ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए 242787 करोड़ रुपए
सड़क और रेल के लिए एक साथ आवंटन
​कच्चे तेल के लिए बनेंगे 3 आपातकालीन भंडार

12:01PM

साल 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट, रेलवे में स्वच्छता पर दिया जाएगा जोर

12:01PM

ट्रेनों में कोच मित्र सेवा शुरु की जाएगी, 500 किलोमीटर नई रेल लाइन बनेगी, 7000 स्टेशन सौर ऊर्जा से जुड़ेंगे


12:00PM

नई मेट्रो रेल पॉलिसी लाई जाएगी, एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे में और सुधार होगा, नेशनल हाइवे के लिए 64 हजार करोड़ रुपए

11:59AM

आर्थिक विश्लेषक आलोक पुराणिक का कहना है कि वित्त मंत्री के बजट भाषण में मई, 2018 तक सारे गांवों तक बिजली पहुंचाने की बात है. जाहिर है कि सरकार जिस टेक इंडिया की बात कर रही है, जिस डिजिटल इंडिया की बात कर रही है, वह बिना बिजली पहुंचाए सब जगह संभव नहीं है. जहां बिजली नहीं पहुंचेगी, वहां टेलीकॉम नेटवर्क का पहुंचना भी आसान नहीं है. आपको बता दें कि टेलीकॉम अब संवाद की नहीं कारोबार की जरूरत है.

11:58AM

साल 2020 तक मानव रहित रेलवे-क्रॉसिंग होगी खत्म और 7 हजार स्टेशन सौर ऊर्जा से जुड़ेंगे

11:58AM

रेल सेफ्टी फंड के लिए 1 लाख करोड़ का फंड, रेल में यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता, टूरिज्म और धार्मिक यात्रा के लिए अलग से सुविधाएं

11:57AM

ट्रेनों में पैसेंजर की सुरक्षा पर दिया जाएगा जोर, अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाया जाएगी

11:56AM

IRCTC से टिकट कटाने पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

11:54AM

सीनियर सिटीजन के लिए जीवन बीमा लाएगी नई स्कीम ताकि मिल सके 8 फीसदी का निश्चित रिटर्न

11:54AM

गुजरात और झारखंड में खुलेंगे एम्स अस्पताल, उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रवेश एजेंसी


11:48AM

100 इंडिया स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे, 5 विशेष पर्यटन जोन बनेंगे, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाने का प्रस्ताव

11:48AM

गांवों में महिला शक्ति केंद्र बनाए जाएंगे, नोटबंदी की वजह से ब्याज दरों में कमी आई, टेक्सटाइल सेक्टर में रोजगार की योजना कामयाब
 

11:44AM

स्कूलों के लिए नया सालाना शिक्षा कार्यक्रम

11:44AM

ग्रामीण और कृषि से जुड़े क्षेत्रों के लिए 1,87,223 करोड़ रुपए

11:43AM

फसल बीमा के लिए 9 हजार करोड़ रुपए

11:43(IST)

आर्थिक विश्लेषक आलोक पुराणिक ने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण को नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के बड़े कदमों में बताया है. निश्चित ही यह एक बड़ा कदम था, पर अब यह भी समझ में आ रहा है कि इस कदम के सिर्फ सकारात्मक असर नहीं पड़े. नोटबंदी के नकारात्मक परिणामों पर मंगलवार को पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण अपनी राय रख चुका है. दशमलव 25 से दशमलव 50 बिंदु तक का विकास इससे नकारात्मक तौर पर प्रभावित होगा. वित्त मंत्री कह रहे हैं कि नोटबंदी के नकारात्मक परिणाम अगले वित्त वर्ष तक नहीं जानेवाले. आलोक पुराणिक कहते हैं कि उम्मीद की जानी चाहिए कि वित्त मंत्री सही साबित हों.

11:41AM

बेघरों के लिए साल 2019 तक एक करोड़ घर बनाने का लक्ष्य

11:41AM

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के लिए 23 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान

11:40AM

गांवों में स्वच्छता 42 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हुई


11:38AM

कृषि क्षेत्र में विकास दर का लक्ष्य 4.1 प्रतिशत
फसल बीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया गया
मनरेगा के लिये 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
मनरेगा के तहत 10 लाख तालाब बनाए जाएंगे
1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी


11:34AM

मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 55 फीसदी बढ़ी

11:34AM

2019 तक एक करोड़ परिवार को गरीबी रेखा के दायरे से बाहर लाएंगे

11:33AM

आर्थिक विश्लेषक राजीव रंजन झा ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने शुरुआती बजट भाषण में महंगाई नीचे रहने को मुख्य रूप से अपनी सरकार की सफलता के रूप में दिखाया है. नोटबंदी पर उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण में कही गयी बात को दोहराया है कि इससे लगा झटका तात्कालिक होगा. जबकि लंबी अवधि में इसके लाभ होंगे और उससे मिलने वाले संसाधनों का लाभ गरीबों को दिया जायेगा.


11:32AM

5000 करोड़ रुपए का सिंचाई फंड, 8000 करोड़ का डेयरी विकास फंड

11:30AM

मिट्टी की जांच के लिए 100 मिनी लैब, सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के लिए नाबार्ड और करेगा मदद- जेटली

11:30AM

कृषि विकास दर 4.1 प्रतिशत, इस बार फसल अच्छी रहेगी- जेटली

11:28AM

किसानों के कर्ज के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य

11:28AM

बजट में युवाओं पर फोकस, किसानों को अब समय पर मिलेगा कर्ज.

11:26AM

किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करेंगे, किसानों का उत्पाद बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा

11:25AM

वित्त मंत्री ने कहा- सबको सस्ते घर देना हमारा लक्ष्य

11:25AM

जेटली बोले- नोटबंदी के फायदे गरीबों तक पहुंचाएंगे

11:24AM

सरकार ने रोजगार बढ़ाने पर दिया जोर, गरीबों को घर बनाने के लिए करेंगे मदद


11:22AM

निर्माण क्षेत्र में भारत छठे पायदान पर- जेटली

11:22AM

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की सफाई हुई, भ्रष्टाचार में कमी आई: जेटली

11:21AM

2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद की दर 7 फीसदी रही

11:19AM

नोटबंदी एक बड़ा फैसला, इससे लंबी अवधि में फायदा होगा, कालेधन पर लगेगी रोक

11:18AM

जेटली ने कहा- महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रहेगी

11:17AM

भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ा विनिर्माणकारी देश

11:16AM

जेटली ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत चमकता सितारा

11:15AM

जेटली बोले- मुश्किल हालात में भी भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर है

11:14AM

विकास का लाभ गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश की गई

11:13AM

जेटली बोले- पिछले दो साल में सिस्टम में कई बदलाव हुए

11:12AM

जेटली बोले- सरकार ने महंगाई काबू रखने में सफलता पाई

11:11AM

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2017-18 लोकसभा में पेश किया


10:52 AM
10:44AM

समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल बोले- हां परंपरा तो यही (सदन स्थगित) रही है, लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वाहन नहीं करती.

10:42AM

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बोले- बजट पेश नहीं होना चाहिए


10:39AM

बजट तो पेश होगा ही, संवैधानिक बाध्यता है- स्पीकर सुमित्रा महाजन

10:34AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

10:24AM

वित्त मंत्री अरुण जेटली का ट्वीट- आप मुझे 11 बजे बजट पेश करते हुए देख सकते हैं.

10:14AM
10:13AM

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- एक दिन बजट टालने से सरकार को कोई नुकसान नहीं

10:12AM

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, अभी बजट पेश करना अमानवीय

10:11AM

कांग्रेस बोली, बजट टालने की बात हम संसद में उठाएंगे

10:11AM

बजट एक दिन के लिए टालना चाहिए: कांग्रेस

10:09AM

संसद भवन में बजट की कॉपी.

10:06AM

बजट की कॉपी संसद पहुंची

10:04AM

1924 के बाद एक बार फिर से पेश होगा आम बजट और रेल बजट

09:51AM

बजट को मंजूरी देने के लिए 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक

09:51AM

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे

09:48AM

शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

09:18AM


09:17AM

आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश होगा.

09:17AM

पहली बार 1 फरवरी को कोई बजट पेश हो रहा है.

08:55AM

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्रालय पहुंचे

08:53AM

सुबह 11 बजे ही पेश होगा बजट: सूत्र

08:53AM

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकले



हर खबर और रियल टाइम अपडेट पड़ने के लिए हमारा Facebook page Like करे और Twitter Handle फॉलो करे Google+ पर जुड़े या हमारी वेबसाइट http://www.mponlinenews.com पर क्लिक करे !

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com