-->

Breaking News

लालकिले में विस्फोटक और कारतूस मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंची सेना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार(6 फरवरी) की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस ने दमकल विभाग को बताया कि लाल किले पर कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया है। खबर मिलते ही आनन-फानन में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। साथ ही जांच के लिए सेना और एनएसजी के जवानों को भी बुलाया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील लालकिले में पुरातत्व विभाग की सफाई और खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान उसे शनिवार की शाम एक कुंए में कुछ संदिग्ध सामान दिखा, जांच में पाया गया कि यह कुछ पुराने विस्फोटक और कारतूस हैं।

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि एक समय में सेना लालकिले के अंदर रहती थी, हो सकता है कि कारतूस और विस्फोटक उसी समय छूटे हों। फिलहाल विस्फोटक और कारतूस जब्त कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।गौरतलब है कि 22 दिसंबर 2000 को लालकिले पर आतंकियों ने हमला कर एके-47 से अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद भी लगातार लालकिले पर आतंकी हमलों की धमकियां मिलती रही हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com