-->

Breaking News

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक संस्था पीस इंडिया ने जोड़ा एक और नारा "आत्मरक्षा के गुण सिखाओ" : मो. तारिक

भोपाल ! मानवअधिकार पर गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था पीस इंडिया के फाउंडर एवं चेयरमैन फिरोज खान का जन्मदिन चार दिन बाद मना विलंब से ! पीस इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मो. तारिक की मंशानुसार "भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" मे पीस इंडिया मध्य-प्रदेश ने जोड़ा एक और नारा "आत्मरक्षा के गुण सिखाओ" प्रदेश से किया राष्ट्रीय आह्वाहन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आत्मरक्षा के गुण सिखाओ !"
 
परिचर्चा कार्यक्रम के पूर्व सामाजिक संस्था पीस इंडिया मध्य प्रदेश द्वारा ज्ञापित "प्रतिबंध हो पॉलिथीन (पन्नी)" ज्ञापन पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 मई 2017 से प्रदेश में "पॉलिथीन (पन्नी) पर प्रतिबंध घोषणा" पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया !
 
आज के परिचर्चा कार्यक्रम संस्था के पदाधिकारी साद सिद्दीकी ने कहा कि देश-प्रदेश में मुख्यत: बालिकाओं और महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से बलात्कार की घटनाएं चिंतनीय है ! यह जो मामले उजागर होते हैं वह तो घटित हुई घटनाओं का 05% ही है क्योंकि कहीं अपमान दृष्टि, तो कहीं धनबल, कहीं दबंगयाई, तो कहीं न्याय न मिल पाने जैसी संभावनाओं से प्रदर्शित नहीं हो पाते हैं !

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता दीपक गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों के अंदर बड़े शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बॉक्सिंग, जुडो, कराटे, एवं टीकवांडो के एक-एक प्रक्षिक्षण केंद्र खोलने एवं सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राज्य शासन से आग्रह किया जाना होगा, ताकि बालिकाएं उसमें प्रशिक्षण करके आत्मरक्षा के लिए तैयार हो सकें !

इस अवसर पर इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट मैं विजेता बनी हिंदी समाचार पत्र राज एक्सप्रेस क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद कामिल, सहित खिलाड़ी सदस्य गण एवं डीबी भास्कर के जाहिद मीर का सम्मान संस्था के कार्यकारी सचिव अधिवक्ता नयन शर्मा, कार्यकारी सह- सचिव महबूब खान, नूर गुल खान,  प्रवक्ता इमरान खान, कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता लक्ष्मण गुरुंग, अधिवक्ता योगेश जोशी द्वारा एवं कार्यक्रम संचालन संस्था उपाध्यक्ष अधिवक्ता पुष्पेंद्र तिवारी ने किया !
                    "अब तो वैचारिक द्वंद हैं "
                 @मो. तारिक (स्वतंत्र लेखक)

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com