नमामि देवि नर्मदे-सेवा यात्राधार जिले में 11वें दिन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
''नमामि देवि नर्मदे'' नर्मदा सेवा यात्रा के आज खलघाट पहुँचने पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने नर्मदा कलश के साथ यात्रा की अगुवाई की। गाँव साला में जन-संवाद के बाद नर्मदा घाट के किनारे पाँच हजार से अधिक जन-समुदाय के साथ नर्मदा को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। यात्रा में हजारों महिलाएँ उत्साह के साथ शामिल हुई। बालिकाएँ कलश लेकर ''जय नर्मदा मैय्या की'' जयकारे लगाकर आगे-आगे चल रही थी। खलघाट पहुँचने पर आतिशबाजी के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। जन-प्रतिनिधि और सभी वर्ग के लोगों ने घर की छतों से फूलों की बौछार कर यात्रा का स्वागत किया।
जन-संवाद में श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि माँ नर्मदा हमारी जीवन-रेखा है। माँ नर्मदा जब तक कल-कल बहती रहेगी, तब तक हमारा जीवन और प्रदेश खुशहाल रहेगा। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माँ नर्मदा को अविरल बहने के लिए नदी के दोनों ओर फलदार पौधे रौपे जायेंगे। नदी के दोनों और रेवा कुंड बनाए जाएंगे। अंतिम क्रिया के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिए नदी के दोनों और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे, जिससे गन्दा पानी नदी में न मिले। घर-घर शौचालय बनाये जायेंगे।
श्रीमती ठाकुर ने कहा कि दिनचर्या में परिवर्तन से माँ नर्मदा को पवित्र और स्वच्छ रखा जा सकता है। दैनिक कार्यो में माँ नर्मदा को ध्यान में रखकर ही हम नर्मदा को स्वच्छ रख सकते है। माँ नर्मदा की महिमा का बखान पुराणों और ग्रंथों में मिलता है। माँ नर्मदा का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। इसलिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संरक्षण एवं संवर्धन का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री की सोच ने इसे जन-आन्दोलन बना दिया है। पूरे देश में यात्रा चर्चा हो रही है। देश के बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
यात्रा खलघाट से प्रस्थान कर मोरगढ़ी होते हुए बलवाड़ा पहुँचेगी, जहाँ नर्मदा आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यात्रा 4 मार्च को बलवाड़ा से प्रस्थान कर खरगोन जिले में प्रवेश करेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com