महाकौशल एक्सप्रेस महोबा में दुर्घटनाग्रस्त,8 डिब्बे पटरी से उतरे, 150 यात्री घायल
भारतीय रेल महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतरने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के जिला महोबा से गुजरते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर होते हुए नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक जा रही थी। ट्रेन के डिब्बे महोबा और कुलपहाड़ के बीच चरखारी रेलवे स्टेशन के पास तड़के सुबह पटरी से उतर गए।
ANI ने इस दुर्घटना में 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है, जबकि रेलवे का कहना है कि कोई घायल नहीं हुआ है। जबकि वहीं दूसरी ओर घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने एनडीटीवी को बताया कि इस दौरान कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं। बता दें पटरी से उतरने वाले डिब्बो में 3 AC और 3 जनरल और 2 स्लीपर कोच शामिल हैं। ANI के मुताबिक घटना स्थल पर महोबा के डीएम जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार ट्रेनों के डिब्बों के पटरी से उतरने की खबरें आती रहती हैं।
CM Yogi Adityanath directs state Health Minister SiddharthNath Singh to visit Mahakaushal express derailment site & oversee rescue/relief op pic.twitter.com/uhNZrP1hXA— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2017
इसी साल कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा यूपी में फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की यह टक्कर रात 2 बजे हुई। हालांकि इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट प्रभावित हुआ था दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप जाने के चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया था। रेलवे ने उस दौरान हादसे की वजह सिग्नल की अनदेखी बताई थी, जिसके चलते ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर के बाद कानपुर से आ रही कालिंदी एक्प्रसे की छह बोगियां पटरी से उतर गई थी। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में रेल दुर्घटनाओं के कर्इ मामले सामने आए हैं। इनमें पिछले साल नवंबर में कानपुर ट्रेन हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गर्इ थी।
Uttar Pradesh: NDRF team at the Mahakaushal express derailment site in Mahoba conduct rescue operations pic.twitter.com/lW2982zApz— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2017
इसके बाद आंध्र प्रदेश के कुनेरु स्टेशन पर भी जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 39 से ऊपर लोगों की मौत और न जाने कितने ही घायल हुए थे। इसके बाद बीते साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास पुखरायां में भी बड़ा रेल हातसा हुआ था। इस हादसे में करीब 170 लोगों की मौत की खबर आई थी। जबकि 200 से ज्यादा लोगों के घायल हुए थे।
प्रारम्भिक जांच में दुर्घटना का कारण पटरी चटका होना बताया जा रहा है। जहां पर दुर्घटना हुई वहां अंडरपास बनाने का काम चल रहा था, माना जा रहा है कि इस काम की वजह से भी पटरी चटक सकती है। चालक से अफसरों ने पूछा तो उसने कहा उसको पटरी चटकी होने या कोई गड़बड़ी का अहसास नहीं हुआ। अचानक तेज आवाज आयी और पीछे के कोच दुर्घटनाग्रस्त हो गए। आवाज के साथ ही उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन वहीं रुक गई।
झांसी-मानिकपुर रेल यातायात ठप
दुर्घटना से झांसी-मानिकपुर के बीच रेल यातायात एकदम बंद हो गया। इस रूट की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। एक पसेंजर ट्रेन को कुलपहाड़ स्टेशन पर रोका गया, उसके यात्री बसों व अन्य साधनों से अपने गंतव्य को गए। झांसी-बांदा और झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। बुंदेलखण्ड एक्प्रेस, संपर्क क्राति, चमंबल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ड किया गया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
झांसी स्टेशन पर राहत कैंप के साथ हेल्पलाइन नंबर 1078 जारी किया गया है। हालांकि रेलवे के पास सुबह 8.30 बजे तक किसी घायल का नाम नहीं पहुंच पाया। राहत कैंप में तैनात रेलवे कर्मियों का कहना है कि महोबा से सूची मंगवाई जा रही है।
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी:
011-23341072,
011-23341074,
011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748
दुर्घटना में घायल 46 यात्रियों को महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका यहीं इलाज चल रही है। इनमें से 5-6 गंभीर बताए जा रहे हैं। सात बसों से बाकी यात्रियों को झांसी भेजा गया जिनको विभिन्न ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। इनमें भी कई यात्रियों को चोटें चोटें हैं लेकिन दहशत के कारण इलाज के बजाय वे जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com