युप में हार के बाद अब अखिलेश ने किया यह बड़ा ऐलान
यूपी की जनता ने सपा को सत्ता से हटाकर बीजेपी को बैठा दिया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन सौ से अधिक सीट मिली है. जबकि सपा मात्र 55 सीटों जीति जीती है. सपा के इस हार का कारण कई लोग कांग्रेस से गठबंधन मान रहे हैं. जबकि अखिलेश ने इस पर कुछ और ही कहा है. उन्होंने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के चुनाव में जनता का फैसला मैं स्वीकार करता हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. पार्टी ने लगातार काम किया. शायद लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया.”
इसके साथ अखिलेश ने इस दौरान एक बड़ा ऐलान भी किया उन्होंने कहा, “कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा. यह दो युवाओं का गठबंधन.” इसके साथ ही उन्होंने मायावती के EVM में गड़बड़ी वाले बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, “अगर हमारे सहयोगी ने अगर EVM पर कोई सवाल उठाया है तो सरकार को इसपर सोचना चाहिए और जांच करा लेनी चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा, “हो सकता है लोगों को एक्सप्रेस वे न पसंद आया हो, बुलेट ट्रेन के लिए वोट किया हो. नोटबंदी का पैसा गरीबों को कितना पहुंचता है मैं भी देखता हूं. कभी-कभी गरीब को पता नहीं होता वो क्या चाहता है. शायद जनता इससे भी अच्छा काम चाहती है. कभी-कभी बहकाने से वोट मिल जाता.” जबकि इस मौके पर अखिलेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंस तो लेते हो, दूसरे तो हंसने भी नहीं देते.’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com