पुजारा ने तोड़ा लक्ष्मण का रिकॉर्ड, भारत में खेली सबसे लम्बी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने रविवार भारत में सबसे लम्बी पारी (गेंदों का सामना करने के लिहाज से) खेलने का भारतीय रिकॉर्ड बना लिया है। इस मामले में उन्होंने वीसीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा।
वीवीएस लक्ष्मण ने 11 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 281 रन की रिकॉर्ड पारी में 452 गेंदों का सामना किया था। भारतीय नई दीवार चेतेश्वर पुजारा मैच के चौथे इन अपनी 175 रन की पारी में 460 गेंदों का सामना कर चुके हैं।
इस रिकॉर्ड में उन्होंने अपने खुद के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 389 गेंदों का सामना कर नाबाद 204 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से किसी टेस्ट पारी में सबसे लम्बी पारी खेलने का रिकॉर्ड सबसे रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर है । दविड़ ने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 270 रन की पारी में 495 गेंदों का सामना किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com