-->

Breaking News

पैसे दुगने करने के नाम शेयर कंपनी ने लोगों से की करोड़ो की ठगी

भोपाल। एमपी नगर जोन 2 स्थित के.के प्लाजा में बनी कारवी स्टॉक ब्रॉकिंग प्रायवेट कंपनी के अधिकारियों ने श्यर मार्केट में इनवेस्टमेंट और एक साल में रकम दो गुनी करने के नाम पर 58 लोगों से करीब 1.8 करोड़ की ठगी कर ली। साढ़े तीन साल बाद भी जब फरियादी को रकम वापस नहीं की गई तब थाना एमपी नगर में शिकायती आवेदन दिया गया। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह (70) निवासी निखिल बंगलो होशंगाबाद रोड के रहने वाले हैं। उन्होने 10 अगस्त 13 को कारवी कंपनी के अधिकारी वैभव गुप्ता के कहने पर शेयर मार्केट में करीब 50 हजार रूपये का इनेस्टमेंट किया था। उनके साथ 57 अन्य लोगों ने भी कंपनी करोड़ों रूपये का इंवेस्टमेंट किया था। कंपनी का वादा था कि एक साल में रकम को दो गुना कर लौटा दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी के अन्य अधिकारी अभिनव प्रसाद, प्रेम और सुभान सहित वैभव गुप्ता ने रकम दो गुना क्या, असल इंवेस्टमेंट को भी हड़प लिया। वहीं कारवी कं पनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होने इंवेस्टमेंट को चेन्नई की एक कंपनी में किया था। जो फिलहाल बंद हो गई है। वहां से पैसा मिलने के बाद ही रकम को लौटाया जा सकेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com