महिला पार्षदों के बीच हुई मारपीट देखें वीडियो
रीवा। निगम परिषद की बैठक में शनिवार को पार्षदों के बीच झूमाझटकी और हाथापाई की नौबत आ गई। वार्ड 13 की पार्षद नम्रता सिंह ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा, वह लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के बजाय वार्ड छोड़कर सिविल लाइन कॉलोनी में रह रही हैं।
इस बीच सत्ताधारी दल के अन्य पार्षदों ने विरोध किया, जिसमें महिला पार्षदों ने उन्हें घेर लिया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। भाजपा की महिलाओं ने हाथापाई शुरू कर दी। अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। कुछ देर बाद फिर नम्रता सिंह महापौर के चेंबर में पहुंची और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। वहां भी वरिष्ठ पार्षदों ने बीच-बचाव किया।
आधे घंटे तक बैठक स्थगित रही
मामला शांत हो ही रहा था कि महापौर चेंबर से निकलकर कुछ महिला पार्षदों ने फिर धावा बोल दिया। आधे घंटे से अधिक समय तक परिषद की बैठक स्थगित रही। दोनों पक्षों की ओर से सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महापौर ममता गुप्ता स्वयं भाजपा की महिला पार्षदों के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पार्षद नम्रता सिंह लंबे समय से सत्ता पक्ष के विरोध में आवाज उठाती रही हैं।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
परिषद की बैठक के दौरान हुई मारपीट व झीना-झपटी की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ललिता वर्मा की शिकायत पर नम्रता सिंह के खिलाफ धारा 323, 294 का मामला दर्ज हुआ है। वहीं नम्रता सिंह की शिकायत पर ललिता वर्मा, सुधा सिंह, आशा साकेत व सविता द्विवेदी के खिलाफ धारा 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्पीकर बोले, ऐसा नहीं होना चाहिए
सदन में गाली गलौच और मारपीट जैसी घटनाएं निंदनीय हैं, जनता ने हमें विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए चुना है न कि इस तरह की हरकतों के लिए। कई पार्षद विकास पर बात करने के बजाय असंसदीय आचरण अपनाते हैं। विवाद की सूचना पुलिस को दी गई है।
ममता गुप्ता, महापौर
जब तक सदन चला कोई आपत्तिजनक परिस्थिति नहीं थी। स्थगित होने के बाद विवाद हुआ है। वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। इस तरह की घटनाएं नहीं होने चाहिए। सदन स्थगित होने के बाद हुए घटनाक्रम पर किसी कार्रवाई का सवाल नहीं उठता है।
सतीश सोनी, स्पीकर निगम परिषद
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com