केंद्रीय रक्षा मंत्री बनाए जाने के सवाल पर बोले शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद नरेंद्र मोदी सरकार में रक्षा मंत्री बनाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने रक्षा मंत्री बनाए जाने को महज अफवाह बताया है. दरअसल, मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक शिवराज सिंह चौहान को रक्षा मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में राजधानी में एक समारोह के दौरान शिवराज से संवाददाताओं ने उनसे इस संबंध में सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हालांकि, पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्होंने मंगलवार को विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया. माना जा रहा है कि नवरात्र के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसमें कई पुराने चेहरों की छुट्टी कर युवा सांसदों को मौका दिया जा सकता है. मोदी सरकार पहले भी 75 प्लस फॉर्मूले के तहत कई सीनियर लीडर को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com