-->

Breaking News

फैन ने रखा कंधे पर हाथ, विद्या बालन बोलीं- हम पब्लिक फिगर हैं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं!

कोलकाता : हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन से कोलकाता एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. दरअसल विद्या बालन अपनी आने वाली नई फिल्म 'बेगम जान' के प्रचार के लिए कोलकाता आई थीं. इस दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने विद्या बालन से एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा. विद्या बालन ने भी उस व्यक्ति को निराश न करते हुए सेल्फी खिंचवाने के लिए हामी भर दी.

हालांकि इसके बाद जो हुआ उसने खुद विद्या बालन को भी हैरान कर दिया. उस व्यक्ति ने सेल्फी लेते वक्त विद्या के कंधे पर हाथ रखना चाहा. विद्या ने उस व्यक्ति को ऐसा करने से मना कर दिया, लेकिन वो व्यक्ति नहीं माना और फोटो खींचते समय उसने अपना हाथ फिर से विद्या के कंधे पर रख दिया.

उस व्यक्ति की इस हरकत से विद्या बालन आगबबूला हो गई और विद्या ने उस शख्स से कहा वह पहले ठीक से सेल्फी खिंचवाने से मना करते हुए कहा कि वह पहले ठीक से व्यवहार करना सीखे. इस घटना के बाद विद्या बालन ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जब एक अजनबी, चाहे वो लड़का हो या लड़की, आपके कंधे पर हाथ रखता है तो थोड़ा असहज हो जाता है. हम पब्लिक फिगर है, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com