-->

Breaking News

CM बनते ही बीरेन सिह ने लिया बड़ा फैसला

इंफाल। मणिपुर के नए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में युनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) द्वारा लगाई गई अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी को हटवाना है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से यह बात कही।

राज्य में एक नवंबर 2016 से लगाई गई अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। युनाइटेड नागा काउंसिल ने कांग्रेस सरकार के नागा बहुल इलाके में से काटकर दो नए जिले सदार हिल्स और जिरिबम बनाए जाने के विरोध में नाकेबंदी को लागू किया है।
राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं ने वादा किया था कि मणिपुर में सरकार बनने के 48 घंटे के भीतर नाकाबंदी हटवा दी जाएगी।

यह काम अब मणिपुर में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में नागा पीपुल्स फ्रंट के साझीदार होने से आसान हो गया है।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यूएनसी की नाकेबंदी को वापस लेने की संभावना नहीं है।

कांग्रेस सरकार ने कहा था कि नए जिले प्रशासनिक सुविधा के लिए बनाए गए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com