भीषण गर्मी से 1 की मौत, मौसम विभाग की चेतावनी 3 से 4 दिन तक चलेगी गर्म हवाएं
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा राज्य में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है। बढ़ते तापमान के कारण लू की लपटें लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इससे लोगों एवं पशु-पक्षियों को हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।
रविवार को देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। ओडिशा में लगतार हो रही भीषण गर्मी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। उधर राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है। आज राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम का यह रुख फिलहाल बदलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी तेज होने की संभावना जताई गई है और गर्मी की स्थिति आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगी। देशभर के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने बिहार-बंगाल में लू और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। विभाग अनुसार 3 से 4 दिन तक गर्म हवाएं यानी लू चल सकती है। इसके अलावा, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है।
महाराष्ट्र के अकोला में पारा 44.6 डिग्री के साथ आंखें तरेर रहा है तो मध्यप्रदेश के कई जिलों में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। दिल्ली-एनसीआर में तो तापमान 42 डिग्री पार करने की संभावना है।
तापमान की स्थिति
बाड़मेर 45.8
बीकानेर 45.4
जैसलमेर 45.1
कोटा 44.3
अहमदाबाद 43
अकोला (महाराष्ट्र) 44.6
इलाहाबाद 43.8
ग्वालियर 44.3
खंडवा (मप्र) 43.1
नागपुर 44.5
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com