-->

1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा 'बाहुबली 2' का प्रोमो सॉन्ग, हुआ हिट



'बाहुबली 2' को लेकर फैन्स के बीच गजब का क्रेज है. सोशल मीडिया पर भी फैंस के इस क्रेज को देखा जा सकता है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक दस करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी बीच फिल्म मेकर्स ने शनिवार को 'बाहुबली 2' के नए गाने 'साहोरे बाहुबली' का विडियो प्रोमो रिलीज किया है.
इस गाने की खास बात यह हैं कि इसमें फैंस को दलेर मेहंदी की आवाज सुनाई देगी. इस गाने के रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है लेकिन आपको बता दें कि अभी यह गाना तेलुगू भाषा में ही रिलीज किया गया है. देलर मेहंदी के साथ इस गाने के लिए एमएम कीरावाणी और मौनीमा ने भी अपनी आवाज दी है. 30 सेकेंड लंबे इस विडियो प्रोमो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें प्रभास काफी शानदार दिख रहे हैं.
'बाहुबली 2' के नए गाने 'साहोरे बाहुबली' के बोल भले ही तेलुगू भाषा में हो लेकिन फैंस के बीच इस गाने का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रिलीज होते ही गाने को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. एसएस राजमौली ने फिल्म का निर्देशन किया है. 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' का मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. एआरकेए एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन लीड रोल में हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com