-->

Breaking News

पेट्रोल पंप में 100, 200,500,2000 का भरवाया पेट्रोल तो लगेगी 6 रुपए की चपत पढ़े पूरी खबर

भोपाल। अगर आप पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल-डीजल भरवाते समय 100, 500, 2000 रुपए के नोट देते हैं तो होशियार हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने पर आपको प्रति लीटर 6 रुपए तक अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। भोपाल में शूट किए एक स्टिंग वीडियो से इसका खुलासा हुआ है।

दरअसल, भोपाल के एक पेट्रोल पम्प पर किया गया उक्त स्टिंग वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है, जिसमे देखा जा सकता है कि जब पेट्रोल पम्प पर एक ग्राहक ने लीटर से पेट्रोल पम्प डालने को कहा, तो कर्मचारियों ने मशीन को बंद कर दिया। स्टिंग करने वाले एक स्वयंसेवी संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मानना है कि पेट्रोल पम्प मशीनों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगे हैं।

एनजीओ के मुताबिक दिल्ली में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में उन्हें अलर्ट किया गया था कि देश के 70 फीसदी पेट्रोल पम्प वाले लीटर से पेट्रोल नहीं भरते। वह 100, 200 यानी फिक्स करके पेट्रोल भरवाने को मजबूर करते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोल मशीनों में एक चिप फिट कर दी जाती है, जो रिमोट से कंट्रोल होती है। इस तरह कर्मचारी कम पेट्रोल भरकर ग्राहकों को चूना लगाते हैं।

एनजीओ के मुताबिक दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने लोगों को जागरुक करने यह प्रयोग किया और जैसे ही उन्होंने ऐसा करने को कहा तो कर्मचारी सकपका गए। एनजीओ ने बताया कि उक्त स्टिंग वीडियो वायरल करने का मकसद लोगों को जागरूक करना है।

गौरतलब है वर्ष 2013 में भोपाल और पंजाब पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा शातिर इंजीनियर आया था, जिसने इलेक्ट्रॉनिक चिप का आविष्कार किया था, जिससे पेट्रोल पम्पों पर गड़बड़ी होती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर ने खुलासा किया था कि वह देशभर में यह चिप बेच चुका है, जो कि दो तरह की होती है। एक का इस्तेमाल रिमोट से होता है जबकि दूसरी तरह की चिप बिना रिमोट के कोड नंबर से काम करती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com