-->

सूरत में PM मोदी का मेगा रोड शो, 11KM का सफर तय करेगा काफिला देखें फोटो

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सूरत पहुंच गए हैं. इस वक्त पीएम मोदी का सूरत शहर में रोड शो चल रहा है. पीएम का काफिला करीब 11 किलोमीटर तक शहर में घुमेगा, एयरपोर्ट से शुरू हुआ ये रोड शो सर्किट हाउस पर जाकर खत्म होगा. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला सूरत दौरा है. इस लिहाज से पीएम के स्वागत में सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 



सूरत की सड़कों पर हर जगह पीएम मोदी के आदमकद कटआउट नजर आ रहे हैं. खासकर सूरत हवाई अड्डे से लेकर सर्किट हाउस तक की 11 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह मोदीमय नजर आ रही है. इस स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया जैसे प्रोजेक्ट को हाईलाइट करते कटआउट और पोस्टर से सजाया गया है.



सूरत एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक की सड़क को दीवाली की तरह सजाया गया है. यही नहीं सड़क के किनारे आने वाली इमारतों पर भी लेजर लाइट के जरिये मोदी सरकार के न्यू इंडिया कॉन्सेप्ट की विविध योजनाओं को दिखाया जा रहा है. रास्ते में कई कटआउट 40 फीट से भी ऊंचे हैं. इन्हें देशभर में मोदी के सबसे ऊंचे कटआउट्स माना जा रहा है.



कई जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमाएं सजाई गई हैं. इनमें से कुछ स्टेच्यू 20 फीट तक ऊंचे हैं. जिस सड़क से मोदी गुजरेंगे वहां की इमारतों को लेजर लाइट से सजाया गया है.



पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सूरत में पाटीदार समाज द्वारा नवनिर्मित किरण हॉस्पिटल का शुभारंभ करने वाले है. इसके अलावा वह पाटीदार समाज के ही डायमंड उद्योगकर्मी की फैक्ट्री पर भी करीब 20 हजार लोगों को संबोधित करने वाले हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से राज्य सरकार के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और राज्य की डीजीपी गीता जोहरी अपने अधिकारियों के साथ पिछले कई दिनों से सूरत में डेरा डाले हुए हैं.


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com