-->

Breaking News

भोपाल स्टेशन पर तीसरी आँख का सख्त पहरा, 100 मीटर दूर से ही संदिग्धों पर नजर रखेगा PTZ कैमरा

भोपाल| रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं| हाल ही में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए ब्लास्ट के बाद स्टेशन पर चोकसी बधाई गई है और प्लेटफार्म-6 पर पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरें लगाए हैं जो 100 मीटर की रेंज तक संदिग्धों पर नजर रख सकेंगे। साथ ही इन कैमरों से 30 दिन पुराने फूटेज भी मिले जाएंगे। ये कैमरे चिन्हित पाइंटों पर लगाए हैं।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए ब्लास्ट के बाद खुलासा हुआ था कि आतंकियों ने स्टेशन से ट्रैन चलने से पहले ब्लास्ट सामग्री ट्रैन में रख दी थी| जिसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे| लेकिन तस्वीर साफ़ नहीं दिखाई देने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी| जिसके बाद रेलवे और आरपीएफ ने चारों तरफ से ओपन प्लेटफार्म पर सुरक्षा की दृष्टि से 5 पीटीजेड कैमरे लगाए हैं जो चौबीसों घंटें संदिग्धों पर नजर रखेंगे। पूर्व से प्लेटफार्म पर जीआरपी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनकी रेंज कम है साथ ही इनमें ज्यादा पुराने फूटेज नहीं मिलते। भोपाल स्टेशन पर बने नए फूटओवर ब्रिज पर भी दो पीटीजेड कैमरे लगाए हैं जो ब्रिज से होकर गुजरने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे। दोनों को फूटओवर ब्रिज के बीचों बीच एक-दूसरे के अपोजिट लगाया गया है। पहले फूटओवर ब्रिज पर कोई भी कैमरे नहीं लगे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com