यह हैं खाश डाक टिकट निलामी लगते ही बिका 4 करोड़ 14 लाख में
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पसंद करने वाले लोग आज भी हैं. वैसे भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अधिकतर देश महात्मा गांधी के विचार और उनके काम करने के तरीकों का लोहा मानती है. हालांकि आज गांधी के विचारों पर लोग अमल ना करते हों लेकिन उनसे जुड़ी कुछ खास वस्तुएं जो बेहद कीमती हैं लोग खरीदना चाहते हैं. हाल ही में महात्मा गांधी की तस्वीरों वाले स्टैम्प की नीलामी की गई थी.
महात्मा गांधी के छायाचित्र वाले चार दुर्लभ डाक टिकट ब्रिटेन में एक नीलामी में लगभग चार करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर बिके हैं. डाक टिकट बेचने वाले व्यक्ति ने बताया कि यह भारतीय डाक टिकटों के लिए मिली अब तक की सबसे बड़ी रकम है.
ब्रिटेन स्थित डीलर स्टेनली गिबन्स ने कहा कि, '1948 की गांधी की 10 रुपये वाली पर्पल ब्राउन और लेक ‘सर्विस’ वाली केवल 13 डाक टिकट सर्कुलेशन में है. चार डाक टिकटों को एक निजी आस्ट्रेलियाई कलेक्टर को बेचा गया है. भारतीय डाक टिकटों के लिए यह अभी तक मिली सबसे बड़ी राशि है. ये भारतीय डाक टिकट इस लिहाज से दुर्लभ है कि ये डाक टिकट चार के सेट में है.'
महात्मा गांधी की तस्वीर वाली इस डाक टिकट को 1948 में तत्कालीन गवर्नर-जनरल के सचिवालय ने ऑफिशल यूज के लिए जारी किया था. इससे पहले इस तरह का सिर्फ एक डाक टिकट किसी निजी संग्रह में था. बता दें कि स्टैनली गिबन्स ने गांधीजी पर दस रुपये के एक डाक टिकट को पिछले साल उरुग्वे के एक व्यक्ति को 1.6 लाख पाउंड यानी करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये में बेचा था
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com