कांग्रेस ने मारी पलटी- नहीं देगी 5 रुपए में गरीबों को खाना
नई दिल्ली: हाल ही में आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ पंजाब में ही राहत मिली थी क्योंकी यहां पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी। साथ ही पंजाब की सत्ता हासिल करने के पीछे एक कारण था चुनाव से पहले किए गए वादे, जी हां पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा वादा किया था 5 रुपए में गरीबों को खाना दिया जाएगा, लेकिन सत्ता हासिल करने के एक महीने बाद ही कांग्रेस पार्टी अपने इस वादे से मुकरती हुई नजर आ रही है।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि 5 रुपये में अच्छा खाना गरीबों को देना व्यवहारिक नहीं है और सरकार सस्ते खाने का अपना वादा पूरा करेगी लेकिन खाने की थाली 5 रुपये में नहीं बल्कि 13 रुपये में नो प्रॉफिट नॉ लोस के आधार पर तैयार की जाएगी।
अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस को अपने मेनिफेस्टो बनाते हुए इस बात का अंदाजा नहीं था कि 5 रूपये में गरीबों को खाने की थाली देना मुमकिन नहीं है और अब यह 5 रुपये का भाव बढ़कर 13 रुपये तक पहुंच गया है हालांकि कांग्रेस की पंजाब सरकार के नेताओं की दलील है कि सरकार अपना वादा पूरा करेगी लेकिन उसके साथ ये भी सुनिश्चित किया जाएगा की गरीबों को अच्छा और बेहतर खाना मिले इसलिए इस खाने का दाम पांच रुपए नहीं बल्कि 13 रुपये तक होगा और सरकार बिना किसी मुनाफे के ये खाना गरीबों तक पहुंचाएगी।
कांग्रेस के इस फैसले के बाद विपक्ष ने हमला करना शुरु कर दिया है। अकाली दल के मीडिया एडवाइजर जंगवीर सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने पंजाब की जनता से ऐसे वायदे किए हैं जो पूरे किए ही नहीं जा सकते। वो कहते हैं, '5 रुपये में गरीबों को खाना देने का वादा उन लंबे और लोक-लुभावने चुनावी वादों की फेहरिस्त में से एक वादा है जो कि पंजाब की सत्ता में आने से पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने जनता से किए थे। लेकिन अब जिस तरह से एक के बाद एक इन वादों को पूरा करने से कांग्रेस पीछे हट रही है और जनता से अभी और वक्त देने का बात कर रही है तो ऐसे में सरकार की मंशा पर सवाल उठने लाजमी हैं'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com