-->

Breaking News

जितेंद्र ने जयपूर में मनाया 75वां जन्मदिन, बॉलीवुड सितारों का लगा जमावड़ा

जयपुर। पुराने जमाने के जानें माने अभिनेता जितेंद्र कपूर ने अपना 75वां जन्मदिन हैरिटेज सिटी जयपुर में मनाया। जितेंद्र पत्नी शोभा कपूर, बेटी एकता कपूर और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने जयपुर पहुंचे। जितेंद्र के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बी टाऊन के कई बड़े स्टार्स भी जयपुर पहुंचे। इस मामले में जयपुर एयरपोर्ट पर दिन भर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रहा।

जितेंद्र ने बेटी एकता के साथ अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर पेश कर जियारत की। इसके बाद जितेंद्र परिवार सहित जयपुर पहुंचे और काले हनुमानजी के दर्शन किए।


इस अवसर पर बॉलीवुड सितारों को मिलाकर लगभग 150 मेहमान यहां पहुंचे। जितेन्द्र कपूर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए ऋषि कपूर, नीतू कपूर, राकेश रोशन, प्रेम चोपड़ा, रवि किशन, अनु मलिक, वेदांता के मालिक समेत कई सितारे जयपुर पहुंचे। हालांकि उनके बेटे तुषार कपूर फिलहाल हैदरबाद में गोलमाल की शूटिंग में व्यस्त है, इसी वजह से वह पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाएं। कूकस स्थित एक पांच सितारा होटल में जितेंद्र का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।












No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com