-->

Breaking News

कलेक्टर की पहल को मिला बॉलीवुड सपोर्ट, प्रीती जिंटा ने की सराहना

इंदौर|  इंदौर कलेक्टर पि. नरहरि ने जो इनिसिएटिव लिया है उसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है। हाल ही में इंदौर कलेक्टर पि. नरहरि ने नागरिक हित में एक नया प्रयोग कर एक नई पहल की है। इंदौर कलेक्टर की इस पहल को अब बॉलीवुड के सितारों सहित क्रिकेटर भी पसंद कर रहे है।

दरअसल इंदौर कलेक्टर ने दृष्टिबाधित दिव्यांगजन पंचस्पर्श थैरेपी की सेवा शुरू की है जिसके तहत दिव्यांगों के रोजगार के अवसर खुलने के साथ ही उन्हें समाज में सम्मान मिल सके। इस इनिसिएटिव के संबंध में जानकारी से भरा एक वीडियो जब इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट किया तो उसे बॉलीवुड स्टार प्रिटी जिंटा ने सराहा और रिट्वीट कर प्रीटी ने कहा कि इतना अच्छा काम हमारे चारों और हो रहा है कि वापस देने से ज्यादा कुछ पुरस्कृत नही है।  प्रीटी जिंटा ने इंदौर कलेक्टर पि. नरहरि को उनकी पहल के लिये शुभकामना देने के साथ धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं किंग्स एलेवन पंजाब की पूरी टीम ने इंदौर कलेक्टर की पंचस्पर्श पहल का सपोर्ट किया है। वहीं कई बड़े सितारों ने ट्वीट के जरिये लाइक भी किया है। कुल मिलाकर इंदौर कलेक्टर पि. नरहरि की ये पहल धीरे धीरे रंग ला रही है और जब ये पहल आंकड़ो के रूप में सामने आएगी तो हो सकता है कि ये संपूर्ण देश के काम आएगी जो अपने इतिहास को साथ में लेकर हर वर्तमान तक जायेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com