-->

Breaking News

सज्जन जिंदल और नवाज शरीफ की मुलाकात से भारत-पाक बातचीत की अटकलें तेज

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के बिजनेसमैन सज्जन जिंदल के बीच हुई अघोषित मुलाकात के बाद पाकिस्तानी मीडिया और विश्लेषक मोदी और शरीफ के बीच होने वाली संभावित भूमिका के तौर पर देख रहे हैं।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक सज्जन जिंदल प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं और उनका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ भी दोस्ताना संबंध है। अखबार कुछ विश्लेषकों के हवाले से बताता है कि जिंदल की शरीफ से मुलाकात बैकचैनल डिप्लोमेसी का हिस्सा हो सकता है, जिसकी मदद से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारे जा सके।

अखबार सूत्रों के हवाले से यह बताता है कि पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक सरकार की अनुमति के बिना जिंदल पाकिस्तान की यात्रा कर ही नहीं सकते थे।

बातचीत की अटकलों के जोर पकड़ने के बाद शरीफ की बेटी मरियम को ट्वीटर पर सफाई देनी पड़ी। मरियम ने लिखा, 'जिंदल प्रधानमंत्री के पुराने दोस्त हैं। दोनों की बैठक में कुछ भी सीक्रेट नहीं है। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए। धन्यवाद।' 

Mr. Jindal is an old friend of the Prime Minister. Nothing 'secret' about the meeting & should not be blown out of proportion. Thank you.

— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 27, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदल और उनका प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बेनजीर भुट्टो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा जहां प्रधानमंत्री के बेटे हुसैन नवाज और मरियम नवाज से दामाद रहील मुनीर ने उनका स्वागत किया।

जिंदल इससे पहले 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में थे जब प्रधानमंत्री मोदी ने यहां का दौरा किया था। वह शरीफ के जन्मदिन के मौके पर भी पाकिस्तान में मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com