-->

Breaking News

यमुना की तर्ज पर प्रदेश में भी होगा चंबल-नर्मदा एक्सप्रेस-वे : नितिन गड़करी

भोपाल : यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी चंबल और नर्मदा एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। इनमें चबंल एक्सप्रेस-वे करीब 300 किमी लंबा होगा,जबकि नर्मदा एक्सप्रेस-वे करीब 1265 किमी लंबा होगा। प्रस्तावित दोनों एक्सप्रेस- वे चंबल और नर्मदा नदियों के सामान्तर बनाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इन प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा की है। 

इस दौरान चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर गड़करी और उनके मंत्रालय ने लगभग सहमति दे दी है, जबकि नर्मदा एक्सप्रेस -वे को लेकर फारेस्ट क्लीयरेंट जैसी तमाम दिक्कतें सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गड़करी के साथ परिवहन भवन में करीब घंटे भर तक चली मीटिंग के बाद बाहर निकले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस-वे पर लगभग सहमति बन गई है। एलाइनमेंट प्लान और जमीन की उपलब्धता की जानकारी मांगी गई है, जिसे वह अगले छह महीने के भीतर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और एनएचएआई को दे देंगे।

जमीन की नहीं कमी- सीएम ने बताया कि चंबल में जमीन की उपलब्धता की कोई दिक्कत नहीं है, वहां हमारे पास बीहड़ की पर्याप्त सरकारी जमीन मौजूद है। जहां जरूरत होगी, वह अधिग्रहण भी करेंगे। इस सब के बीच मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे भी बनेगा। लेकिन वहां फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कुछ इश्यू आएंगे। जिसे देखते हुए इनमें समय लग सकता है,पर हम इसका भी एलाइनमेंट तैयार कराऐंगे। दोनों ही एक्सप्रेस-वे छह लेन के होंगे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com