हर कोई कहता है यॉर्कर फेंको, उसे पता नहीं होता यॉर्कर फेंकने में क्या लगता है: नेहरा
मुंबई: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि डैथ ओवरों में गेंदबाजी के लिये गेंदबाज को मानसिक रूप से दृढ होना होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले नेहरा ने कहा, ‘डैथ ओवरों को लेकर मेरी सीधी सोच है. सबसे पहले तो आपको मानसिक रूप से काफी दृढ़ होना होगा. कई बार मैंने देखा कि पहली गेंद पर छक्का पड़ जाता है और दूसरी पर भी. आपको एक ओवर में 25-26 रन भी पड़ सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप मानसिक रूप से दृढ़ हैं तो पहली दो गेंद पर छक्के पड़ने के बाद भी आप 15 रन का ओवर फेंक सकते हैं. ये 5-10 रन काफी फर्क पैदा करते हैं.’
उन्होंने स्वीकार किया कि यार्कर फेंकना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हर किसी की मानसिकता अलग होती है. यार्कर शब्द मैने टी20 क्रिकेट में सुना. हर कोई कहता है कि यार्कर फेंको. जिस ने कभी गेंदबाजी नहीं की हो, उसे पता नहीं होता कि यार्कर फेंकने में क्या लगता है.’
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com