18वीं मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़े योगी के मंत्री सुरेश पासी, साथ चलने में अफसर हुए हलकान
पांचवी फ्लोर तक पहुंचने पर एलडीए वीसी ने देखा कुछ ही इंजीनियर बचे तो जो 40 डिग्री तापमान में यहां तक पहुंच पाये थे। कोई हांफ रहा था, तो किसी की धड़कन बढ़ गई थी।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री एक्शन मोड में हैं। बीजेपी सरकार पिछली सरकार के सारे कामों का मुआयना कर रही है। इसी सिलसिले में यूपी सरकार में हाउसिंग एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री सुरेश पासी ने शनिवार (15 अप्रैल) को लखनऊ में बन रहे विश्व स्तरीय जय प्रकाश नारायण इंटरनैशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) प्रोजेक्ट का इंस्पेक्शन किया। मंत्री महोदय भरी दुपहरी में 40 डिग्री तापमान के बीच JPNIC पहुंचे और काम की प्रगति को देखने लगे। इस काम को पूरा करने का जिम्मा लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) के पास है। LDA के अधिकारियों ने सीएम को सौंपे अपने समीक्षा रिपोर्ट में बताया था कि काम 85 फीसदी पूरा हो गया है। लेकिन जब सुरेश पासी लोकेशन पर पहुंचे तो उन्हें अधिकारियों का दावा झूठा लगा। उन्होंने 18वीं मंजिल की इस निर्माणाधीन इमारत का मुआयना करना चाहा। लेकिन मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने उन्हें कहा कि बिल्डिंग में अभी लिफ़्ट नहीं लगी है, इसलिए ऊपर तक नहीं जाया जा सकता है। पर योगी सरकार के युवा मंत्री सुरेश पासी ने अफसरों को ये कहकर चौका दिया कि वे 18 फ्लोर इस बिल्डिंग में सीढ़ियों से चलकर जाएंगे और काम को दुख देखेंगे।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री सुरेश पासी अपने पूरे लाव-लश्कर, एलडीए के वीसी सत्येन्द्र सिंह, सचिव अरुण कुमार, और दूसरे इंजीनियरों के इमारत की फ्लोर चढ़ने लगे। पहला तल्ला, दूसरा तल्ला, तीसरे तल्ले पर मंत्री महोदय का काफिला रुका, सुरेश पासी अधिकारियों से मुखातिब हुए और बोले, लिफ़्ट ना होने के बाद भी मैं बिल्डिंग की सबसे टॉप फ्लोर तक जाऊंगा, चलिए आगे बढ़िये। सुरेश पासी सीढ़ियां नापने लगे लेकिन तब तक अधिकारियों की फौज रफ़्तार में उनसे पिछड़ने लगी, कोई हांफने लगा, तो कोई पसीने पोछने लगा, सचिव अरुण कुमार वहीं सुस्ताने लगे तो एक्सईएन एक सिंह पसीना पोछने लगे। पांचवी फ्लोर तक पहुंचने पर एलडीए वीसी ने देखा कुछ ही इंजीनियर बचे तो जो 40 डिग्री तापमान में यहां तक पहुंच पाये थे। कोई हांफ रहा था, तो किसी की धड़कन बढ़ गई थी। मंत्री आगे बढ़ते रहे और इंजीनियरों और अधिकारियों की संख्या कम होती रही।
आखिरकार फ्लोर पर काम कर रहे मजदूरों पानी पी पीकर एक्सईएन बीपी मौर्या हांफते हुए 17वें तल्ले पर पहुंचे। तब तक मंत्री महोदय अपने गिने चुने अधिकारियों के साथ 18 वे फ्लोर पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से काम के बारे में सवाल किया तो वे कोई जवाब नहीं दे पाये। मंत्री सुरेश पासी ने कहा आपके दावे का झूठ उजागर करने के लिए ही वे सीढ़ियां चढ़कर 18वां तल्ला आए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com