भीषण अग्निकांड में मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र पांच हुई
इंदौर। घने वाणिज्यिक क्षेत्र रानीपुरा में मंगलवार दोपहर पटाखों की दुकान के कारण सामने आए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढक़र पांच तक पहुंच गई है। इस बीच, प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी पी. नरहरि ने पुष्टि की कि रानीपुरा क्षेत्र में भीषण अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अपर कलेक्टर को मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके तहत यह छानबीन भी की जाएगी कि पटाखों की जिस दुकान से आग की शुरूआत हुई, उसके पास आतिशबाजी के भंडारण की उपयुक्त अनुमति थी या नहीं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में आग की शुरूआत पटाखों की एक दुकान से हुई। आग की विकराल लपटों ने पॉलीथीन की थैलियों की दुकान और इससे सटे पांच अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को देखते ही देखते अपनी जद में ले लिया।
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित क्षेत्र को खाली कराया। तेज गर्मी और रानीपुरा क्षेत्र की तंग गलियों के कारण आग पर काबू पाने में खासी मुश्किलें पेश आईं।
भीषण अग्निकांड से प्रभावित स्थल के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाकों की तेज आवाजें सुनीं। धमाकों के बाद संबंधित क्षेत्र में गहरा धुआं भर गया। अग्निकांड में करीब 20 दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com