-->

Breaking News

राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की चर्चाओं का बाजार गर्म

पटना। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत और लगातार बढ़ रही उसकी ताकत से चिंतित विपक्ष में एकजुट होने की कवायद शुरू हो गई है। क्षेत्रीय दलों के नेता आपस में मिल रहे हैं ताकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को शिकस्त दे सकें। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद अगले सप्ताह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात से विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार उतारने की कोशिश तेज हो गई है।

इस वर्ष जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार खड़ा करने के लिए विपक्ष मन बना चुका है। इसके मद्देनजर पहले कुमार सोनिया गांधी से मिले और उसके बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष से अलग से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बातचीत की। इस मुलाकात का उद्देश्य राष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार के लिए मजबूत रणनीति तैयार करना है। 

यादव ने पत्रकारों से कहा,‘‘सोनिया गांधी ने फोन करके मुझे अगले हफ्ते मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया है। विपक्ष का एक धड़ा इस बात के पक्ष में है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की बात कर रहा है। विपक्ष की रणनीति है कि शरद पवार को उम्मीदवार बनाने से शिवसेना महाराष्ट्र और मराठी मानुष के नाम पर बीजेपी के उम्मीदवार से किनारा कर सकती है। साथ ही पवार की पैठ दूसरे दलों में भी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com