जेल मंत्री कुसुम मेहदेले ने किया सतना जेल का निरीक्षण
सतना। मध्य प्रदेश सरकार की जेल मंत्री कुसुम मेहदेले गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय जेल सतना पहुंची। अपने सतना जेल दौरे पर मंत्री ने जहां एक ओर जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो कैदियों के रहन-सहन और खानपान की जानकारी भी अधिकारियों से ली। मेहदेले अपने पूर्व निर्धारित दौरे के तहत सतना पहुंची हैं।
वहीं जेल मंत्री के दौरे को देखते हुए भी केंद्रीय जेल सतना में जेल अधीक्षिका शेफाली तिवारी मौजूद नहीं थी बल्कि वे भोपाल गई थीं। इस पर मेहदेले ने बरसते हुए कहा कि जब उन्हें मेरे दौरे के बारे में पहले से पता था तो वो भोपाल क्यों गईं?
जेल मंत्री के आने की खबर एसडीएम बलबीर रमन को उनके पीए के माध्यम से भी दी गई लेकिन वो फोन नहीं उठा सके। नगर दंडाधिकारी रमन ने दस दिनों पहले ही जेल में खाद्यान्न की शिकायतों के बीच जेल के चप्पे-चप्पे की शिनाख्त की थी। यहां पर उन्होंने जेल में बंटने जा रहे खाद्यान्न को तुलवाया और उसकी क्वॉलिटी भी चेक की थी। हालांकि तब जेल की रिपोर्ट नकारात्मक नहीं निकली थी और जेल अधीक्षिका शेफाली तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था 'सांच को आंच नहीं।'
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com