-->

Breaking News

रीवा में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का हुआ शुभारंभ

रीवा। सामाजिक सौहार्द्र एवं समसरता को बढ़ावा देने, समग्र विकास जनकल्याण व कृषि आय को दुगना करने के उद्देश्य से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आज जिले में शुभारंभ हुआ। कलेक्टर राहुल जैन ने रीवा जनपद के लोही ग्राम के तालाब में जल संरक्षण हेतु श्रमदान कर जलाभिषेक अभियान व ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ किया। 


कौशल प्रशिक्षण केन्द्र लोही में ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में जलाभिषेक, कृषि आय को दुगना करने के साथ ही स्वच्छता के तहत हल्ला बोलो अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के एक-एक कार्य प्रारंभ किये गये हैं। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में ग्रामवासियों को अपने गांव के विकास की रूपरेखा तय करने का मौका मिलेगा साथ ही आगामी दो वर्ष में हितग्राहीमूलक विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना है। कृषि,सामाजिक वानिकी, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन व राजस्व प्रकरणों का निराकरण भी अभियान के दौरान किया जायेगा। 
कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग कर ग्राम संसद के माध्यम से ग्राम उदय का कार्य करें। ग्राम संसद हेतु लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाय ताकि सभी लोग बैठककर गांव के समग्र विकास की रूपरेखा तय करें व आदर्श गांव बनाने में सहभागी बनें। 


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख ने सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म दिवस से प्रारंभ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में सभी से जुड़ने का आहवान किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी हुजूर नीलमणि अग्निहोत्री ने अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तय किये गये मापदाडों की जानकारी दी। सीईओ जनपद प्रदीप दुबे द्वारा अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 
इससे पूर्व कलेक्टर सहित अतिथियों ने बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रथम चरण के अभियान का शुभारंभ किया। द्वितीय चरण के अन्तर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन किया आयेगा। तृतीय चरण एक मई से 21 मई 2017 तक चलेगा। जिसमें अधोसंरचना विकास तथा हितग्राही मूलक विकास और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया जायेगा। चतुर्थ चरण 22 मई से 31 मई 2017 तक चलेगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण होगा। अभियान के पश्चात् जून में अभियान के अंतर्गत अर्जित प्रगति एवं कार्यवाही का संकलन, दस्तावेजीकरण एवं नवाचारों का अभिलेखीकरण होगा। कलेक्टर द्वारा अभियान की प्रगतिकी जानकारी जिला योजना समिति तथा राज्य शासन को प्रस्तुत की जायेगी तथा जून के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अभियान की जिलेवार समीक्षा की जायेगी। 


शुभारंभ अवसर पर खाद्य नियंत्रक एम.एन.एच. खान, जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान फरहत जैब, ईईआईएस ढाल सिंह चौधरी, ईई सिंचाई विभाग नंदी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक सहित ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएँ, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com