श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव : मतों की गिनती जारी, फारूख़ अब्दुल्ला आगे
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे. मतों की गिनती सुबह 8.00 बजे से चल रही है. दोपहर 2.00 बजे तक की गिनती के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला, पीडीपी के नजीर अहमद खान से करीब 5600 मतों से आगे चल रहे हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा ने जीती थी लेकिन राज्य में पीडीपी-भाजपा सरकार के सत्तारूढ़ होने के बाद उपजी सियासी हालातों और पीडीपी की नीतियों से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसी कारण रिक्त हुई सीट पर यहां उपचुनाव हुए.
जम्मू-कश्मीर की इस संसदीय सीट पर सबकी निगाहें हैं. यह सीट इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इस बार यहां से दिग्गज नेता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मैदान में हैं. उनके सहित नौ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी शनिवार को होगा. शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मतगणना चल रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक विस्थापितों के मतों की गणना उसी वक्त जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में की जाएगी.
श्रीनगर में अब्दुल्ला का सीधा मुकाबला पीडीपी के नाजिर अहमद खान से है. सन 2014 के लोकसभा चुनाव में अब्दुल्ला पहली बार हारे थे. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लिए भी उनकी लोकप्रियता के लिहाज से यह चुनाव अहम माना जा रहा है. श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव 9 अप्रैल को हुए थे जिसमें सबसे कम 7.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान के दिन हिंसा हुई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य जख्मी हो गए थे. बुधवार को हुए पुनर्मतदान में सिर्फ 2.02 फीसदी वोटिंग हुई. कश्मीर में यह अब तक का सबसे कम मतदान है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com