-->

Breaking News

उपचुनाव: कश्मीर में चुनावी हिंसा के बीच मतदान जारी, तीन की मौत, पांच घायल

कश्मीर के बडगाम में चुनावी हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत और पांच घायल होने की सूचना है।  इससे पहले श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज कुछ जगहों पर पथराव की खबरें हैं जहां उपचुनाव के तहत मतदान जारी है ।

J&K: Voting underway for Srinagar Lok Sabha bypoll pic.twitter.com/GMu2EK1p2J

— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने आज सुबह श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ जगह मतदान केंद्रों पर पथराव किया । उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम और गंदरबल जिलों से पथराव की खबरें हैं । ये इलाके श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं जहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

मध्यप्रदेश में अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। अटेर में एक मतदान केन्द्र पर हिंसा की मामूली घटना की रिपोर्ट है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अटेर में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, जबकि बांधवगढ़ में करीब नौ प्रतिशत मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि अटेर में एक मतदान केन्द्र से पथराव करने की एक रिपोर्ट मिली है, लेकिन पुलिस ने स्थित पर तुरंत काबू पा लिया है। उन्होंने मीडिया की इस घटना का खंडन किया है कि अटेर में संकरी मतदान केन्द्र पर शरारती तत्वों ने कब्जा कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन स्थित पूरी तरह से काबू में है और मतदान में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली गई है। उन्होंने कहा कि बांधवगढ़ में कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी मिली है, लेकिन उन्हें सुधार लिया गया है और इस जगहों पर भी मतदान जारी है।

अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में चरार ए शरीफ विधानसभा क्षेत्र के हफ्रू बटपुरा, बीरवाह के गूरीपुरा, बडगाम के दर्दपुरा और सोइबुग तथा चाडूरा विधानसभा क्षेत्र के हयातपुरा से पत्थरबाजी की खबरें हैं ।

उन्होंने कहा कि गंदरबल के वाकुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर बिजली नहीं थी । बिजलीकर्मी इस खामी को दूर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों न उन पर पथराव कर दिया । अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबल हरकत में आए और पत्थरबाजों का पीछा किया ।

इस बीच, घाटी के तीन चुनावी जिलों में अलगाववादी समूहों की ओर आहूत हड़ताल के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ । अलगाववादी समूहों ने लोगों से चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने को कहा है ।

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल जिलों में अधिकतर दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं । सड़कों से सार्वजनिक वाहन भी नदारद हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ निजी वाहन सड़कों पर नजर आए । सरकार ने इन जिलों में आज के लिए छुट्टी की घोषणा की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com