-->

Breaking News

IPL 2017: जीत की राह पर वापस आने के लिए केकेआर से भिड़ेगी MI

नई दिल्ली: आईपीएल 10 के आज देूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल में कोलकाता ने जहां जीत के साथ शुरूआत की है वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में जीती पुणे के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई और कालोकाता दोनों ही टीमें बेहद मजूबत हैं। गौतम गंभीर की टीम केकेार जहां 2012 और 2014 में आईपीएल पर अपना कब्जा जमा चुकी है वहीं रोहित शर्मा की टीम एमआई साल 2013 और 2015 में आईपील का खिताब जीत चुकी है।

मुंबई पहले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर वापसी करने के लिए उतावली है। उसे सबसे ज्यादा राहत लसिथ मलिंगा के टीम से जुड़ने से मिली होगी जो पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वो अपने देश की राष्ट्रीय टीम के साथ थे।

मलिंगा के आने से टिम साउदी, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह को बल मिलेगा।

वहीं कोलकाता के कप्तान भी गेंदबाजों के अपने प्रदर्शन से खुश होंगे। उन्होंने गुजरात को उस विकेट पर 183 रनों पर रोक दिया, जहां बल्लेबाज हावी हो सकते थे।

कुलदीप ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। पहले मैच में हालांकि कोलकाता को अपने बल्लेबाजी आक्रमण को परखने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि सलामी जोड़ी ही मैच खत्म करके पवेलियन लौटी थी।

कोलकाता के पास हालांकि मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं मुंबई का बल्लेबाजी क्रम पहले मैच में नाकाम रहा था, हालांकि अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने 30 रन जोड़ टीम को 180 का आंकड़ा पार करवाया था।

मुंबई की सलामी जोड़ी जोस बटलर और पार्थिव पटेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले से नाकाम रहे थे। ऐसे में मुंबई को अपने बल्लेबाजी क्रम से कोलकाता के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मुंबई की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, अंबाती रायडु, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितिश राणा, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।

कोलकाता की संभावित टीम

गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और ट्रेंट बाउल्ट

केकेआर और एमआई के बीच ये मुकाबला शाम 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com